ऑनलाइन सट्टा:महादेव की नगरी के सटोरियों की कुंडली बैंकों में खंगाल रही पुलिस,यस बैंक सहित 11निजी बैंकों से मांगी गई खातों की डिटेल
दुर्ग: यस बैंक मामले में जांच कर रही सुपेला पुलिस को करीब 20 संदिग्ध खातों की जानकारी मिली है इन खातों को खुलवाने और इनमें अवैध तरीके से लेनदेन करने में करीब 6 बैंक कर्मियों की भूमिका भी उजागर हुई है। बता दे की भिलाई के दुबई मे बैठे मेन ऑपरेटर और उसके दुर्ग भिलाई बैठे प्यादो की कुंडली पुलिस अब बैंकों में खंगाल रही है। इसके चलते अन्य निजी बैंकों में संदिग्ध लेनदेन वाले खातों के ट्रांजैक्शन पर रोक लगाने और उन खातों के केवाईसी उपलब्ध कराने के लिए पुलिस ने 11 बैंकों को पत्र लिखा है। दरअसल पुलिस ने यस बैंक में टारगेट पूरा करने के लिए बैंक अकाउंट खोलने के मामले में गुरुवार को मनीष मिश्रा नाम के युवक को गिरफ्तार किया था मनीष ने गैंग में शामिल 4-5 युवकों का नाम भी कबूल भी किया है। जिसमें साहिल महिलाग और हनी गुप्ता का नाम सामने आया है। थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया की उन्हें खाता खुलवाने का आदेश मलिक देता था। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए नया मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाता था बैंक कर्मी से सांठगांठ करके मनीष चेक के माध्यम से पैसे निकाल लेता था बैंक में मनीष ने 50 से अधिक अकाउंट खुलवाया है।
पुलिस जांच में मलिक का मुंबई तो हनी का बिलासपुर में मिला पता, पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
जांच अधिकारियों के मुताबिक दिन खातों का इस्तेमाल सट्टे के पैसे के ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता था। प्रकरण मलिक और हनी के जो हो नाम सामने आए हैं, उनके बारे में पड़ताल करने पर रिसाली निवासी हनी गुप्ता की लोकेशन बिलासपुर सामने आई है। बल्कि उसके बॉस मलिक की लोकेशन मुंबई बताई जा रही है। इसके चलते सभी के पुराने रिकार्ड खाने जा रहे हैं. ताकि उनके संपर्क में आने वाले बैंक कर्मियों का भी पहचान की जा सके।
इन बैंको से पुलिस ने पत्र लिख मांगी जानकारी
सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि बंधन बैंक भिलाई, एचडीएफसी बैंक भिलाई, जामा स्माल फाइनेंस बैंक भिलाई, आईसीसीआई बैंक भिलाई, एयू स्माल फाइनेंस बैंक सुपेला, एक्सिस बैंक सुपेला, आईडीबीआई बैंक नेहरू नगर,कोटक महिंद्रा बैंक नेहरू नगर, इंडस्लैंड बैंक नेहरू नगर, आईडीएफसी फास्ट बैंक नेहरू नगर करीब 20 खातों की ट्रांजैक्शन रोकने और उनकी केवाईसी डिटेल उपलब्ध कराने के साथ सीसीटीवी फुटेज के लिए पत्र लिखा गया है। बता दे की पुलिस जल्द ही मामले मे बड़ा ख़ुलासा करने के तैयारी मे है।