उड़ीसा के बीरमित्रपुर में आइपीएल की सट्टेबाजी करते भिलाई दुर्ग के 9 युवक गिरफ्तार

भिलाई: दुर्ग जिले में महादेव आईडी संचालन पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाई से डरे सहमे सटोरियों ने राज्य छोड़ दूसरे राज्यों में अपना ठिकाना बना लिया था जहां से किराये का मकान लेकर ऑनलाइन सट्टे का करोबार संचालित किया जा रहा था। लेकिन इसी बीच पड़ोसी राज्य उड़ीसा के बीरमित्रपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खिलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए कुआरमुंडा पुलिस चौकी क्षेत्र के जमुनानाकी गांव से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। बता दे की पकड़े गए सभी आरोपित छत्तीसगढ़ के दुर्ग एवं भिलाई इलाके के निवासी बताए गए हैं। इनके पास से मोबाइल फोन, लैपटाप, टैबलेट समेत अन्य सामग्री जब्त की गई है। सभी के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ कोर्ट में पेश किया गया तथा इसकी जांच शुरू की गई है। स्थानीय कुछ लोग भी इसमें शामिल थे जो भागने में सफल रहे। कुआरमुंडा पुलिस चौकी क्षेत्र के जमुनानाकी गांव में एक घर में आइपीएल सट्टेबाजी की सूचना के आधार पर शनिवार की रात करीब 11 बजे आइआइसी मनोज मंजरी नायक, कुआरमुंडा चौकी प्रभारी श्यामलाल ओराम की अगुवाई में वहां छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपित छत्तीसगढ़ के दुर्ग एवं भिलाई इलाके के बताए गए हैं। ये लोग जमुनानाकी में किराए पर मकान लेकर सट्टा का रैकेट चलाते थे। इस खेल में प्रयुक्त 18 मोबाइल, लैपटाप, टैबलेट आदि जब्त किया गया है।

पकड़े गए आरोपियों के नाम

  1. मलीत सिंह : भिलाई दुर्ग
  2. विशाल राय- भिलाई दुर्ग
  3. .हिमांशु देवगन- भिलाई दुर्ग
  4. नारायण देवगन- भिलाई दुर्ग
  5. विकास ठाकुर- शर्मा कालोनी भिलाई दुर्ग
  6. मीनू सिंह- चरोदा दुर्ग
  7. दिनेश कुमार साहू, सेक्टर-2 भिलाई
  8. विक्रमजीत सिंह संग्राम चौक, भिलाई
  9. .गुरदीप सिंह पावर हाउस, भिलाई दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *