मुश्किल में सहारा प्रमुख :सुब्रत राय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी,गिरफ्तार करने लख़नऊ पहुंची MP पुलिस खाली हाथ लौटी
विस्तार
लख़नऊ: सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार करने गुरुवार को लख़नऊ पहुंची MP पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। बता दे की MP पुलिस सहारा और उनकी कम्पनी के 8 लोगो को गिरफ्तार करने शहर में छापे मारी की लेकिन कोई भी अभियुक्त उनके हाथ नहीं लग सका।जिसके बाद MP पुलिस सभी के खिलाफ नोटिस चस्पा वापस लौट गई और पुलिस ने आरोपीयो को 5 मई तक दतिया थाने में पेस होने के लिए कहा गया है।
मध्यप्रदेश के दतिया थाना इंस्पेक्टर रविंद्र शर्मा ने बताया की सहारा फाइनेंस कम्पनी में करीब दो हजार से ज्यादा निवेशकों का पैसा फसा हुआ है। अलग अलग स्कीम में निवेशक की अवधि पूरी होने के बाद भी इनका रिफंड नहीं मिला। उन्ही निवेशकों की तरफ से सहारा प्रमुख सुब्रत राय और उनकी पत्नी स्वप्रा राय सहित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के आठ सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।