नौकरी लगाने के नाम पर जनप्रतिनिधि से 15 लाख रूपये की ठगी करने वाले शातिर ठग को जामुल पुलिस ने राजनांदगाव से किया गिरफ्तार
क्राइम रिपोर्टर
भिलाई: जामुल पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर जनप्रतिनिधि को ठगने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि जामुल पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमें एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।
जामुल थाना प्रभारी गौरव पांडे ने बताया कि 7 महीने पहले राजनांदगांव निवासी संतराम वर्मा ने नगर पालिका परिषद जामुल के पार्षद रामदुलार साहू उर्फ़ गुल्ली से 15 लाख रुपए की ठगी की थी। उसने अपनी स्वास्थ्य विभाग में अच्छी खासी पहुंच पकड़ का हवाला देकर नर्स भर्ती में नौकरी लगाने का दावा किया था। जामुल नगर पालिका की पार्षद रामदुलार साहू उर्फ़ गुल्ली उसके झांसे में आ गई। उसने नौकरी लगाने के नाम पर संतराम वर्मा को 15 लाख रुपए दे दिया था। जब संतराम वर्मा नौकरी नहीं लगवा पाया तो पार्षद ने मामले की शिकायत जामुल थाने में की। पार्षद की शिकायत मिलन पर जामुल पुलिस ने संतराम वर्मा और दुष्यंत वर्मा के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर दोनों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास कर रही थी।
तभी अचानक रविवार को जामुल पुलिस को मुखबीर की सूचना मिली कि संतराम राजनांदगाव स्तिथ अपने घर पर उपस्थित है। जामुल पुलिस ने साइबर सेल की मदद से संतराम को उसके घर के अंदर से गिरफ्तार कर लिया। वही दूसरा आरोपी दुष्यंत वर्मा को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी दुष्यंत वर्मा अभी फरार चल रहा है पुलिस को उसका लोकेशन दिल्ली में मिला है।जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
