महादेव आईडी के सटोरियों की आई सामत,शहर के कई बैंक संदिग्ध घेरे मे,2 पार्षदों पर भी जल्द शिकंजा कसने की तैयारी

क्राइम रिपोर्टर

दुर्ग/भिलाई:जिले मे एक्टिव महादेव आईडी के सटोरियों मे बड़ी हलचल का माहौल है। बता दे की पुलिस की कार्रवाई से घबराये सटोरिये शहर मे पहले से ही अंदर ग्राउंड थे लेकिन अब भागने की तैयारी मे है। रविवार को मोहन नगर थाने मे महादेव आईडी के मुख्य आका और उसके संगठित गैंग के सदस्यों पर विभिन्न धाराओं मे मामला पंजीबद्ध किया है। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के दुबई मे बैठे सरगना और उसके गैंग के सदस्यों के तार डी कंपनी से जुडा हुआ है।दुबई मे बैठा भिलाई का मोस्ट वांटेड सरगना और उसके साथियों का पुरा नेटवर्क पाकिस्तान मे बैठे डी कंपनी के आका के लिए काम कर रहा है।

बता दे की पुलिस द्वारा कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किए गए आरोपित आकाश सिंह राजपूत और चेतन जोशी के बयान के आधार पर दुबई में रह रहे सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और उनके सहयोगी पिंटू सोनी, रुपेश सोनी, भूपेश जोशी , राज गुप्ता और सब्जी के थोक व्यापारी अभिषेक गौर को आरोपित बनाया है।

आरोपीयो की है करोड़ों की संपत्ति
आरोपित सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने ऑनलाइन सट्टा से की गई अवैध कमाई से यहां पर करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाई है। नेहरू नगर चौक पर संचालित चौपाटी भी इन्हीं की है। इसके अलावा इन लोगों के द्वारा जूस फैक्ट्री स्टोर भी खोले थे। लेकिन बाद में महादेव की मोटी कमाई होने के बाद जूस फैक्ट्री को बंद कर दिया गया था।

चर्चा है कि सट्टा के पैसों को ये सोने में कन्वर्ट कर रहे हैं। ताकि बाद में उसका इस्तेमाल किया जा सके। आरोपित सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल द्वारा दुबई में एक होटल खरीदने की भी जानकारी सामने आ रही है।

नाम सामने आते ही कई सटोरियों ने छोड़ा शहर
महादेव बुक के माध्यम से आनलाइन सट्टा खिलाने की जानकारी बाहर आते ही कई सटोरियों ने शहर छोड़ दिया है। शांति नगर निवासी सतनाम सिंह, सन्नाी सिंह, कैंप क्षेत्र के टकला, दीपक नेपाली, आकाशगंगा के कपड़ा व्यापारी, सुपेला के सचिन और गोरे काले का नाम ऑनलाइन सट्टा खिलाने के मामले में सामने आया था। मामला गर्म होता देख सभी ने शहर छोड़ दिया है। महादेव बुक के संचालक रवि उप्पल के दोनों भाई राहुल उप्पल और रोहित उप्पल के भी इसमें शामिल होने की बात सामने आई थी।

वही खुर्सीपार जोन 2 निवासी पिंटू सोनी की बात करें तो उसने अपने मुहल्ले मे लोगों को होटल मैनेजमेंट कोर्स के माध्यम से दुबई मे नौकरी लगने की बात बताई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिंटू सोनी के पिता भिलाई स्टील प्लांट मे कार्यरत है। पिंटू सोनी की काली कमाई से कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड मे करोड़ो की लागत से बन रहे बंगला भी आस पास मे खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।

वही छावनी निवासी अंकित सिंह का नाम अभी तक कोई जान ही नहीं पाया यही वो शख्स है जो दुर्ग भिलाई मे सटोरियों को पैनल चालू कर के देता है उसके एवज मे अंकित द्वारा सटोरियों से मोटी रकम भी वशूली जाती है। बता दे की अंकित द्वारा महादेव आईडी से बड़े पैमाने पर काली कमाई कर ढांचा भवन मे आलीशान बंगला बनाया जा रहा है। आईडी के पैनल चालू करने का जिम्मा दुबई मे बैठे सरगना सौरभ चंद्राकर ने उसे दिया है जिसका अंकित द्वारा बड़े आराम से पुलिस की आंख मे धुल झोकर अवैध कार्यों को अंजाम दे रहा है।

अभी भी हो रहा करोड़ों रुपये का कारोबार
पुलिस की कार्रवाई शुरू होने के बाद भी महादेव बुक और अन्नाा रेड्डी ऐप से ऑनलाइन सट्टा का कारोबार बंद नहीं हुआ है। अभी भी रोजाना करोड़ों रुपये के सट्टा खिलाया जा रहा है। इसमें दो पार्षद सहित बड़े व्यापारी अभी भी सक्रिय हैं। इसके अलावा शांति नगर के सटोरिये सतनाम सिंह के साथ मिलकर सट्टा खिलाने वाला सिपाही लाइन अटैच होने के बाद भी इस कारोबार में सक्रिय है। उक्त सिपाही ने सट्टा की कमाई से अपना पेट्रोल पंप खोल लिया है। सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच शुरू होने की बात सामने आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *