सुविधा हॉस्पिटल के संचालक पर लगा शारीरिक प्रताड़ना करने का आरोप: नर्स ने कहा संचालक फैजल खान और संतोष गुप्ता ने बंधक बना बनाया था शारीरिक संबंध बनाने का दबाव
भिलाई: जामुल मे स्थित सुविधा हॉस्पिटल के संचालक फैजल खान और उनके साथी संतोष गुप्ता पर हॉस्पिटल मे ही कार्य करने वाली एक नर्स ने बहूत ही गंभीर आरोप लगा दिया है। बता दे की पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक दुर्ग को लिखित शिकायत के माध्यम से मामले की जानकारी देते हुए कहा है -सुविधा हॉस्पिटल के संचालक और उनके साथी संतोष गुप्ता द्वारा शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए लगातार मानसिकता और शारीरिक तौर पर उसे प्रताड़ित किया गया साथ ही साथ जोर जबरदस्ती भी की गई, ज़ब पीड़िता द्वारा शारीरिक सम्बन्ध बनाने से इंकार किया गया तो संचालक और उसके साथी द्वारा पीड़िता को जान से मारने और उसका करियर बर्बाद करने की धमकी दी गई बता दे की पीड़िता के परिवार को भी दोनों के द्वारा धमकाया जा रहा है।संचालक ने पीड़ित के परिवार को धमकी देकर कहा है की कही भी मेरी शिकायत करोगे तो मैं अपने पावर और पैसे का इस्तेमाल कर सब कुछ अपने पक्ष मे कर लूंगा। वही ज़ब संचालक को पता चला की उसकी शिकायत पीड़िता द्वारा दुर्ग पुलिस अधीक्षक से कर दी गई है तो संचालक ने बुधवार को 4 महिलाओ को भेजकर धमधा स्थित मुस्कान हॉस्पिटल मे पीड़ित को प्रताड़ित कराया गया। संचालक और उनके द्वारा भेजीं गई महिलाओं ने पीड़ित को इतना डराया धमाका गया। प्रताड़ना से परेशान पीड़ित युवती द्वारा बुधवार देर शाम आत्महत्या करने की कोशिस की गई।बता दे की कुछ ही महीने पहले सुविधा हॉस्पिटल जामुल से पीड़ित को धमधा मुस्कान हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया है। मुस्कान हॉस्पिटल भी सुविधा का ही ब्रांच है।पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक दुर्ग से मामले मे सुविधा हॉस्पिटल के संचालक और उसके संतोष गुप्ता पर कार्रवाई की मांग की गई है।
फोन पर संचालक करता था अश्लील बात
पीड़ित ने बताया की सुविधा हॉस्पिटल के संचालक फैजल खान उसको मोबाइल पर कॉल करके अश्लील बाते करता था, बार बार उसे वीडियो काल करके कपडे उतारने की बात करता था। बता दे की पीड़ित युवती के पास संचालक के द्वारा की गई अश्लील बातो का रिकॉर्डिंग उपलब्ध है।
Maro salo ko