पति ने तीन बार दिया तलाक, दो बार देवर ने किया हलाला,अब बहनोई के साथ हलाला का बना रहा पति दबाव,थाने पहुंची पीड़ित महिला
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से तीन तलाक और हलाला का अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। यहां एक महिला ने थाने पहुंच कर तीन तलाक दिए जाने की शिकायत दर्ज करवाई है।
महिला का आरोप है कि दो बार उसका हलाला भी हो चुका है। दोनों बार उसके देवर ने उसके साथ हलाला किया है। पुलिस ने 30 अप्रैल को इस मामले मे प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में बताया कि मेरा निकाह 2015 में मोहम्मद आरिफ से हुआ था। उसके बाद मेरे शौहर ने मुझे तीन तलाक दे दिया। फिर मेरा निकाह और हलाला उन्होंने अपने भाई मोहम्मद जाहिद के साथ करवाया। इसके बाद जाहिर में मुझे तलाक दिया और 3 महीने 13 दिन बाद मेरा निकाह फिर मोहम्मद आरिफ से करवाया गया। फिर यही घटना एक बार दोहराई गई और मुझे फिर तीन तलाक देकर अब मेरे शौहर मुझ पर अपने बहनोई के साथ हलाला करने के लिए दबाव डाल रहे है। मैं इसके लिए तैयार नहीं है। मैंने जब इसके लिए इंकार किया तो मुझे मेरे पति द्वारा हत्या की धमकी दी जा रही है।

महिला ने बताया कि मेरे सोहन मुझे तीन बार और देवर ने दो बार ट्रिपल तलाक दिया है। मुझे कुल 5 बार तीन तलाक दिया जा चुका है। इसके बाद मैंने पुलिस का सहारा लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित महिला मिल एरिया थाना क्षेत्र की निवासी है। डीएसपी वंदना सिंह के अनुसार महिला ने शौहर द्वारा दो दफा तीन तलाक और देवर द्वारा हलाला की शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।