बीएसपी की जमीन पर अवैध कब्जा कर व्यवसाय करने वालों पर भी की जाये कार्यवाही-मुकेश वर्मा
भिलाई: रामविलास पासवान फैन्स क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कहा की भिलाई इस्पात सयंत्र नगर सेवाए के प्रभारी के के.के यादव और उनकी टीम के द्वारा निरंतर अवैध कब्जा हटाने आवासों पर बेदखली की कार्रवाई की जा रही है। जो सराहनीय है।इसके लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए वर्मा ने मांग करते हुए कहा की छोटे छोटे अवैध कब्जे पर कार्रवाई करना सरल है। क्योंकि आवास मे रहने वाले लोग गरीब और कमजोर है जो चंद दलालो के झांसे मे आकर शासन की सम्पति को कब्जा कर अपना सहारा मान लेते है और अज्ञानता वश दलालो को हजारों रूपये देकर आवास मे बेख़ौफ़ निवास करते है। मुकेश वर्मा ने कहा भिलाई इस्पात सयंत्र और उसके अंतर्गत आने वाली सारी संपत्ति रास्ट्रीय धरोहर है।
वर्मा ने कहा की आज टाउनशीप के सभी सेक्टरो मे व्यापारियों ने संयंत्र की बड़ी-बड़ी भूमि पर अवैध कब्जा कर ईटा लोहा रेती गिट्टी कमाई चार पहिया वाहन गैरेज टेंट एवं अन्य कई प्रकार के व्यवसाय का संयंत्र की खाली पड़ी भूमि व खंडार पड़े आवासों पर सामान रखकर गोडाउन बनाकर लाखों रुपए अर्जित कर रहे हैं।जिसका ना तो उनके द्वारा सयंत्र को ना किराया दिया जा रहा है ना ही शासन को टैक्स वर्मा ने सयंत्र के जिम्मेदार अधिकारीयों से अपील करते हुए कहा की सयंत्र की भूमि पर अवैध कब्जा कर व्यवसाय करने वालों पर भी शीघ्र कार्रवाई करें। जिससे सयंत्र की सम्पति बचाया जा सके।
