मिक्चर मे मिलाकर रखा था चूहें मारने की दवा खुद खा गया युवक मौत
भिलाई:स्मृति नगर चौकी अंतर्गत आने वाले कोहका मे एक युवक की चूहें मारने की दवा खाने से मौत हो गई है। पुलिस से जानकारी के अनुसार मृतक पूरजन कुमार साहू पिता धनसिंह साहू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कजरा बांधा का रहने वाला था जो कोहका भिलाई मे रहकर अंग्रेसन आईटीआई से कोपा मे का प्रथम वर्ष का छात्र था। बताया जा रहा है की युवक ने मिक्चर मे चूहें मारने की द्वारा चूहों के लिए रखा था लेकिन धोखे से मिक्चर खाने से उसकी मृत्यु हो गई।पुलिस मामले मे मर्ग क़ायम कर जांच मे जुट गई है।
