वीडियो: बाइक टच होने पर तीन बदमाशों ने सिपाही को बुरी तरह पीटा, UP Police ने बदमाशों को ऐसे सिखाया सबक

बिजनौर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में यूपी पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है। बिजनौर में अशरफ और बाइक से खो जाने पर तीन बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी को जमकर पीटा था। जिसमें उसकी हालत खराब हो गई। इसके बाद यूपी पुलिस ने तीनों बदमाशों को ढूंढ कर ऐसा इलाज कर दिया है कि वह शायद इसे भूल पाएंगे।

यूपी पुलिस के मुताबिक बिजनौर जिले में तैनात सिपाही सत्येंद्र कुमार 3 मई को ईद की ड्यूटी खत्म होने के बाद अपनी बाइक से बुढ़नपुरा से थाना स्योहारा की और जा रहे थे. सभी रास्ते में किसी वाहन को बचाते समय उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वहां दूसरी बाइक से गुजर रहे फैजान नाम के युवक से जा टकराई फैजान के साथ बाइक पर उसके दो दोस्त साद और वासिम भी थे।

आरोप है कि फैजान ने सिपाही की बाइक सड़क पर अनियंत्रित होकर बदमाशो की बाइक से जा टकराई उसके बाद तीनों ने लात दूसरों से सतेंद्र को खूब मारा इस मारपीट से सिपाही का सर फट गया और पेट में गंभीर चोट आई है सूचना मिलने के बाद पूरी टीम मौके पर पहुंची तब तक तीनों बदमाश वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने इसके बाद नंबर के आधार पर आरोपी बदमाशों की खोजबीन शुरू की पता चला कि फैजान बिजनौर के नई बस्ती इलाके में रहता है. वही मोहम्मद साद पटरियांन और वसिम नई बस्ती मुहल्ले में रहता है। पुलिस ने तीनों बदमाशों को उठा लिया और इसके बाद उनसे ढंग से पूछताछ की गई। बिजनौर पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास और जानलेवा हमला और सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाशो की ख़ातिदारी पुलिस द्वारा ढंग से गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *