रंजीत हत्याकांड: महादेव आईडी के खेल का फिर सामने आया मामला,सट्टे के लेनदेन के मामले मे हुई रंजीत की हत्या

रवि मिश्रा भिलाई: बहुचर्चित रंजीत हत्या कांड के फरार चल रहे मुख्य आरोपी लोकेश पाण्डेय को छावनी पुलिस ने विशाखापट्नम के यामिनी होटल से गिरफ्तार कर लिया है। बता दे की पुलिस को चकमा देकर बार बार लोकेश अपना लोकेशन बदल रहा था लेकिन दुर्ग पुलिस इस पर लगातर पैनी नजर बनाये हुए थी जैसे ही इसके सटीक लोकेशन का पता चला पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर दुर्ग लें आई दुर्ग मे पुलिस द्वारा लें जाते वक़्त ज़ब लोकेश पांडेय से पत्रकारों ने मामले मे सवाल किया तो लोकेश ने बताया की महादेव आईडी यानी ऑनलाइन सट्टा के लेन देन के चलते रंजीत से विवाद चल रहा था। बता दे की महादेव आईडी छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों मे बड़े स्तर पर अपना पाव अंगद के पैर की तरह जमाये हुए है। सूत्रों की माने तो छत्तीसगढ़ मे दुर्ग भिलाई ऑनलाइन सट्टे का मुख्य केंद्र बना हुआ हुआ है। अगर सही ढंग से जांच हुई तो कई बड़े नाम इस खेल मे उजागर होंगे जहा पुलिस अभीतक नहीं पहुंच पाई है।
