उमरपोटी मे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से इलाके मे दहशत
दुर्ग भिलाई: उतई थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरपोटी एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हुई है यहां साहू परिवार के 4 लोगों की लाश मिली है।
जानकारी के मुताबिक उमरपोटी के भोजराम साहू ने पत्नी ललिता साहू का पहले गला घोटा वहां रखे मोबाइल के लीड वायर से अपनी पत्नी का गला दबाया इससे उसकी मौत हो गई जबकि भोजराम ने अपने दोनों बच्चे को तकिया में दबाकर मार डाला पत्नी और दोनों बच्चों प्रवीण कुमार 4 वर्ष दूसरा पुत्र डिकेश 2 वर्ष को मारने के बाद खुद ही फांसी के फंदे पर झूल गया उतई पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर चारों बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।मामले में अब तक पारिवारिक कलह की बात सामने आई है मामले की जांच जारी
