बजरंगदल क़ी गुंडागर्दी के खिलाफ सैकड़ो क़ी संख्या मे जामुल थाने पहुंची भीड़, बजरंगीयों के खिलाफ सौंपा ज्ञापन,जानिए पुरा मामला….

भिलाई/जामुल: शनिवार को शिवपुरी जामुल में बिजली गिरने से 3 भैसों की मौत हो गई थी।जिसकी पुलिस की देखरेख में पोस्टमार्टम कर उनके मालिक शिवपुरी निवासी यादव डेयरी के संचालक इतवारी यादव को सौंप दिया गया था। जानकारी के मुताबिक सुपेला हड्डी गोदाम के निवासी राज सोनी, शिव कुमार टांडी,राजकुमार, दुर्गेश टांडी को डॉक्टर ने पीएम करने मे मदद के लिए बुलाया था पीएम होने के बाद मवेशियों के शव को डिस्पोज करने को कहा गया लड़को ने जैसे ही गाड़ी मे शव को लोड किया तब तक बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा आकर रोक दिया गया आरोप है क़ी बजरंदल के कार्यकर्त्ता ज्योति शर्मा, कमल साव,रवि निगम,और अजय सेन द्वारा चारों युवकों से मारपीट क़ी गई जिसमे चारों युवक बुरी तरह घायल हो गए और अपनी जान बचाकर भागे,आरोप है क़ी उसके बाद शव को डिस्पोज करने आई गाड़ी संख्या CG07 BP5768 मे भी बजरंगदल के इन्ही कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़ फोड़ क़ी गई और उसके बाद जामुल थाने पहुंच कर मामले मे चारों युवकों पर अपराध पंजीबीद्ध करा दिया गया।इस घटना से युवकों के परिजनों और उनके मुहल्ले वासियों मे काफी नाराजगी है। सैकड़ो क़ी संख्या आरोपियों के परिजनों ने थाने पहुंच बजरंगदल के कार्यकर्त्ताओं पर कार्रवाई क़ी मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।

मामले मे बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरोपियों के परिजनों द्वारा ज्ञापन दिया गया हम इसकी जांच कर रहे है जांच मे जो भी सत्यता सामने आएगी उस पर उचित कार्रवाई क़ी जाएगी।
कौशलेन्द्र देव पटेल
नगर पुलिस अधीक्षक छावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *