पीडीएस चावल की हो रही कालाबाज़ारी के खिलाफ युवा कांग्रेस के सादिक रजा ने की कलेक्टर से शिकायत…

दुर्ग: राशन दुकान के पी.डी.एस चावल की कालाबाज़ारी और अवैध खरीदी बिक्री लगातार जारी है।इसकी लगातार शिकायते भी मिलते रहती है।इसी कड़ी में युवा कांग्रेस के सादिक रजा द्वारा कलेक्टर से मिल कर शिकायती ज्ञापन सौंपा गया।सादिक रजा से ज्ञापन के माध्यम से बताया कि दुर्ग जिले में राशन दुकान से निकली अवैध रूप से चावलो की खरीदी बिक्री का खेल व्यापक रूप से चल रहा है।सादिक रजा ने बताया की इसमें संबधित विभाग के लोगो के सरक्षण में पूरे काम को अंजाम दिया जा रहा है,बकायदा इन सभी का महीना बंधा हुआ है,राशन दुकानों से अवैध रूप से पी डी एस का चावल बिचौलिया लोग खरीद कर एकत्रित करते है फिर इस चावल को रसूखदार छोटी ऐपपे व टाटा मैजिक और बेलेरो पिकअप में कैंप क्षेत्र से लोड कर भिलाई के रामनगर से कोहका चौक से होते हुए जेवरा सिरसा रोड़ के राईस मिल में अधिक मूल्य में बेचते है,अगर इस रास्ते में खतरे की भनक लगती है तो ये रास्ता बदल पॉवर हाउस से दुर्ग होते हुए पुलगांव रोड़ के राईस मिल में चावल बेचते है,यह सब कुछ पहले से ही सेट होता है ।इसके साथ ही जानकारी मिली है कि दुर्ग जेवरा सिरसा के मैन रोड से पुलगांव स्थित राइस मिल में इस चावल की खरीदी की जाती है।इसी रुट में कई राइस मिलों के नाम के साथ कलेक्टरों महोदय से शिकायत की गई है,और मांग की गई है कि राइस मिलों की जांच समय समय से की जावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *