अपने अपराधिक मामले को छुपाने ज़ब एक अपराधी बन गया पत्रकार,सत्ताधारी दल के कई नेताओं संग ली सेल्फी और कर दिया कांड,जानिए नेवई के चर्चित फर्जी कोंग्रेसी सट्टोरिये की गाथा…..
दुर्ग/नेवई: नेवई इन दिनों पूरे जिले मे चर्चे का विषय बना हुआ है। जहा एक आपराधिक प्रवीर्ति का शख्स अपने व अपने भाई की आपराधिक मामलों को छुपाने के लिए पत्रकार बन गया और सत्ताधारी दल के कई नेताओं संग सेल्फी लेकर लोगों को धमकाना चालू कर दिया बता दे की ये वही नेवई का इलाका है जहा छत्तीसगढ़ प्रदेश के गृहमंत्री मंत्री का निवास भी स्थित है।जहा बड़े पैमाने मे सट्टे का अवैध कार्य इस फर्जी कोंग्रेसी सटोरिये द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस सटोरिये पर दुर्ग जिले के कई थानो मे आपराधिक मामले दर्ज है।
इसकी चपेट मे आम जनमानस से लेकर पुलिस विभाग के भी कई कर्मचारी आ चुके है। जो भी इसके खिलाफ बोलता है या लिखता है उसके खिलाफ झूठी शिकायत करने मे ये देर नहीं करता कई पुलिसवालो के खिलाफ भी इसने झूठी शिकायत कर रखी है। नेताओं के साथ सेल्फी लेकर लोगों को दिखाकर ये शख्स खुद को गृहमंत्री का खास बता कर डरता धमकाता है। और इसी की आड़ मे ये सट्टोरिया नेवई मे अराजकता फैलाकर बीएसपी की जमीन पर अवैध कब्जा करके सट्टे का अवैध कारोबार कर रहा है,और ज़ब कोई इनके अवैध कार्यों का विरोध करता है तो इस फर्जी कोंग्रेसी सट्टोरिये द्वारा खुद को कभी पत्रकार तो कभी कोंग्रेसी होने की बात कर डराया धमकाया जाता है, लोगों मे इस फर्जी सटोरिये के खिलाफ काफी आक्रोश है।
वही खुद को इसके द्वारा जिस पत्रकार संगठन का जिलाध्यक्ष बताया जाता है वो भी एक फर्जी संगठन है? ये सट्टोरिया सत्ताधारी दल के नेताओं की भी छवि धूमिल कर रहा है।गृहमंत्री का नाम लेकर थाने सहित आम लोगों को धमाकाया डराया जा रहा है। इसकी बतमीजी से अधिकारीयों से लेकर आम जनता सब परेशान है। जो भी पत्रकार या अन्य इसके खिलाफ बोलता है ये सट्टोरिया झोला लेकर उसके खिलाफ झूठी शिकायत करने पहुंच जाता है। पुलिस को ऐसे सट्टे बाज और अपराधी प्रवीर्ति के शख्स के खिलाफ बड़ा कदम उठाने की जरूरत है।जो पत्रकारिता की आड़ मे अवैध सट्टे का संचालन कर नेवई क्षेत्र को गंदा करने का कार्य कर रहा है।