मुकेश वर्मा ने वार्ड 65 के विकास कार्यों की खोली पोल, बताया सेक्टर 10 वार्ड 65 का हाल,,
भिलाई: लोक जनशक्ति पार्टी (र) चिराग पासवान समर्थक प्रदेश महासचिव मुकेश वर्मा ने वार्ड 65 के विकास कार्यों की पोल खोलते हुए बताया कि सेक्टर 10 वार्ड 64,65 में आने वाले बी मार्केट ए मार्केट एवं जोनल मार्केट में निर्माण किये गये शौचालय बनाने के बाद भी जनता के उपयोग के लायक नहीं रहा शासन के पैसे का खुलेआम दुरूपयोग पूरी तरह नजर आ रहा है सेक्टर 10 में शिक्षा का लाभ ले रहे प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाएँ संचालित है बड़े बड़े नामी प्रतिष्ठान में खरीदारी करने आने वाले लोगों की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण किया गया मुकेश वर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि बीएसपी प्रबंधन नगर निगम व वार्ड पार्षद द्वारा जनता को क्या सुविधा मुहैया करा रहें हैं जिम्मेदार अधिकारी वास्तविक स्थल का दौरा कर अंदाजा लगा सकते हैं शासन के द्वारा स्वीकृत राशि का उपयोग किया जा रहा है या दुरूपयोग शौचालय का बुरा हाल है जर्जर शौचालय के हाल खिड़की दरवाजे नस्ट हो गये हैं पानी की व्यवस्था लाइट की व्यवस्था और साफ सफाई की व्यवस्था नहीं कि गई है साथ हि नाली एवं सिवरेज जाम होने की वजह से शौचालय के आसपास सर्वत्र गंदगी फैली हुई है टाइल्स और युरिन पार्ट शौचालय में टूटा पड़ा है विकास कार्यों की खुली झुठी तस्वीर नजर आ रही है इससे प्रतीत होता है कि दिया तले अंधेरा को वार्ड 64,65 चरितार्थ कर रहा है वार्ड 64,65 अपने विकास की हालत को देख रो रहा है और कह रहा है वार्ड विकास के संसाधारण हेतु जारी की गई राशि का व्यय जनप्रतिनिधियों ने किन मदों में खर्च किया है समझ के परे है मुकेश वर्मा के नेतृत्व लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास अतिशीघ्र बीएसपी प्रबंधन और नगर निगम आयुक्त को मांग पत्र सौंप कर जर्जर शौचालय संसाधारण अतिशीघ्र करने पत्र प्रेषित किया जायेगा।