हादसा: नशे की हालत मे कार मे सवार 5 लोग नदी मे डूबे, शिवनाथ नदी पर बने छोटे पुल पर हुआ हादसा,रेस्क्यू टीम कर रही तलाश……
दुर्ग: शिवनाथ नदी के छोटे पुल पर एक कार हादसे का शिकार हो गईं है। बता दे की कार मे पांच लोग सवार थे, ये कार राजनादगांव की तरफ से से दुर्ग आ रही थी। जानकारी के मुताबिक कार मे सवार लोग नशे की हालत मे थे। शिवनाथ नदी पर बने छोटे पुल पर नदी मे तेज़ बहाव होने से सुरक्षा की दृष्टिकोण वहा बेरिकेड लगाया गया है, जिसे कार मे सवार लोगों द्वारा हटाकर आगे जाने की कोशिश की गईं और तभी कार हादसे का शिकार हो गईं।
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच के रेस्क्यू कर बहाव मे भी सभी पांच लोगों की तलाश कर रही है।