पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग के बावजूद नशीली दवाओं के कारोबारियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बना 32 एकड़ आम्रपाली स्तिथ नाले पर बना पुल
भिलाई/जामुल: जामुल पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने का कार्य किया जा रहा है। उसके बावजूद 32 एकड़ आम्रपाली स्तिथ झूलेलाल मंदिर के पास मौजूद नाले के पुल पर दोपहर से लेकर देर रात तक नसेड़ीयों की भीड़ देखी जा सकती है। जहा दिन भर नशीली दवाओं का एक कारोबारी युवाओं को नशीली गोली बेच कर मुनाफा कमाने में लगा है। नाले पर दिन भर नशीली दवाओं को लेने वाले लोगो का ताता लगा रहता है।निवासियों का कहना है की पुलिस द्वारा लगातार रात में पेट्रोलिंग की जा रही है उसके बावजूद यहां असमाजिक तत्वों का ताता लगा रहता है। जिसपर लगाम लगाने जरूरत है.यहां नसेड़ीयों द्वारा आये दिन झगड़ा लड़ाई गाली गलोच किया जाता है, जल्द ही इन असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाने की जरूरत है।