जामुल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई,असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाने जामुल थाना प्रभारी खुद उतरे मैदान मे,लोग हुए प्रभावित कहा थैंक्यू जामुल पुलिस

भिलाई/जामुल: जामुल थाना क्षेत्र मे असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाने थाना प्रभारी याकूब मेमन सैकड़ो की संख्या मे पुलिस बल के साथ मैदान मे उतर गए, थाना प्रभारी द्वारा पूरे इलाके मे पैदल फ्लैग मार्च निकाल कर जगह जगह असमाजिक तत्वों पर ताबतोड़ कार्रवाई की गईं। जामुल थाना प्रभारी और उनकी टीम द्वारा 32 एकड़ आम्रपाली, हाउसिंग बोर्ड, घासीदास नगर, सुंदर नगर, कैलाश नगर, ढांचा भवन कुरुद सहित अन्य क्षेत्रों में दबीस दी गईं है। इस कार्रवाई मे जामुल थाना क्षेत्र के लोग काफी प्रभावित हुए और लोगों ने प्रभारी का धन्यवाद भी किया है। नगर के निवासियों ने बताया की पहले भी पुलिस द्वारा असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई होती रही है लेकिन इस तरह की फ्लैग मार्च असमाजिक तत्वों पर जामुल मे पहली बार देखने को मिली है, क्षेत्र मे थाना प्रभारी और उनकी टीम की कार्यशैली की काफी प्रसंसा हो रही है। वही महिलाओ का कहना है की इस तरह से अगर कार्रवाई होती रहेगी तो लोगों को अड्डेबाज़ो से निजात मिल जायेगा अक्सर देखा गया था की हर चौक चौराहो पर अड्डेबाजो का मेला लगा रहता है। लेकिन अब पुलिस ने जिस तरह की कार्रवाई की है उम्मीद है पूरे तरीके से जामुल थाना क्षेत्र में इन अड्डेबाज और असमाजिक तत्वों से निजात मिल जाएगी।
जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया की असमाजिक तत्वों की लगातार शिकायते मिल रही थी जिसके बाद दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव और नगर पुलिस अधीक्षक छावनी कौशलेन्द्र देव पटेल के निर्देश पर आज जामुल थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की गई है। जिसमे पांच लोगों को सर्वजानिक जगहों पर नशा करते हुए पकड़ा गया है। पुलिस द्वारा चौक चौराहा पर अनावश्यक तौर पर भीड़ लगाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
