तालाब में तब्दील हुई भगवा चौक से घासीदासनगर जाने वाली सड़क
भिलाई: वैशाली नगर जोन 2 क्षेत्र भगवा चौक से घासीदास नगर की तरफ जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। हल्की बारिश में ही पूरी सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। राहगीर ही नहीं आसपास के लोग को भी दिक्क़तो का सामना करना पड रहा है।आस पास के लोगों ने बताया की सड़क पहले से ही काफी जर्जर थी बारिश होने के बाद सड़क की स्थिति और खराब हो गई है जो अब चलने के लायक नहीं रह गई है। आवागमन मे भी ये मार्ग महत्वपूर्ण है भगवा चौक से आगे सड़क पूरी टूटी हुई है सड़क में गड्ढा होने के कारण पानी इस तरह भर जाता है कि सड़क व गड्ढे का पता ही नहीं चलता है। ऐसे ही राहगीर कब दुर्घटना का शिकार हो जाए कहा नहीं जा सकता। स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क बन जाए और नाली का निर्माण करा दिया जाए तो समस्या का समाधान हो जाएगा। लोगों ने कहा कि समस्या कई माह से बनी हुई है इस समय बरसात के दिनों में स्थिति विकट बनी रहती है मगर समस्या निस्तारण की दिशा में जिम्मेदार उदासीन बने हुए हैं।
वर्जन:मामले की जानकारी आप के माध्यम से मिली है जल्द ही एक टीम गठित कर जांच मे भेजीं जाएगी
भिलाई नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर