नेहरू नगर पल्स हॉस्पिटल की मनमानी: हॉस्पिटल के सामने लग रही पार्किंग से आवागमन मे लोग हो रहे परेशान,लोगों ने कहा निगम की मेहरबानी से चल रहा अवैध पार्किंग का खेल…
दुर्ग: नेहरू नगर स्तिथ पल्स हॉस्पिटल के बाहर चार पहिया से लेकर दो पहिया गाड़ियों की पार्किंग से लोगों को काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है। बता दे की हॉस्पिटल द्वारा नेशनल हाइवे की सर्विस रोड पर पार्किंग लगाकर दिन भर रास्ते को बाधित किया जा रहा है। जिसकी वजह से रोड मे आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।
वही ज़ब आने जाने वाले लोगों से हमारी बात हुई तो लोगों ने कहा की निगम की टीम आजकल छोटे छोटे दुकानदारों के दुकान के सामने लग रहे गाड़ियों को रोड से हटाने की बात कर रहे है लेकिन यही पल्स हॉस्पिटल के आगे रोड को पूरी तरह जाम कर पार्किंग लगाने पर निगम द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है। आक्रोशित लोगों ने निगम पर हॉस्पिटल पर मेहरबानी का आरोप लगाते हुए कहा की सब निगम की मिली भगत से ही संभव है। उन्ही के संरक्षण मे अवैध पार्किंग का खेल हॉस्पिटल संचालन द्वारा किया जा रहा है?
वर्जन: अवैध पार्किंग के मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। मामले मे जांच कराई जाएगी और अगर मौके पर पार्किंग संचालित है तो हॉस्पिटल पर कार्रवाई की जाएगी।
मनीष गायकवाड़ आयुक्त जोन-1नगर निगम भिलाई