अड्डेबाजों और नशाखोरों पर नकेल कसने दुर्ग पुलिस हुई सख़्त,अड्डेबाजों के अड्डों पर हो रही जगह-जगह छापेमारी

दुर्ग/भिलाई: अड्डेबाजों और नशा खोरों पर पुलिस द्वारा नेकल कसना शुरू हो गया है। बता दे की दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को नशाखोरों और अड्डेबाजों पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए है।

जिसका पुलिस द्वारा कड़ाई से पालन भी किया जा रहा। बता दे की छावनी नगर पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल और भिलाई नगर पुलिस अधीक्षक नसर सिद्दीकी के मार्ग दर्शन मे सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा, खुर्सीपार थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी,सहित 3 अन्य थानो की टीम एक साथ भिलाई के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर छापेमारी कर रही है। बता दे की पुलिस उन जगहों पर दस्त दे रही है जहा नशा खोरो द्वारा अड्डेबाजी की जाती है। पुलिस द्वारा उन सभी जगहों को चिन्हित कर छापेमारी की जा रही है। जिससे अड्डेबाजों मे खौफ देखने को मिल रहा है। बता दे की जिले मे 3 दिन के अंदर पुलिस द्वारा अलग अलग थानो मे करीब सौ से भी ज्यादा अड्डेबाजों और खुले मे नशा करने वाले असामिजक तत्वों की धर पकड़ कर कार्रवाई की गईं है।

रविवार की दोपहर पेट्रोलिंग टीम द्वारा सुपेला, कोहका, वैशाली नगर,जामुल, छावनी,खुर्सीपार सहित अन्य क्षेत्रों में अड्डेबजों के अड्डों पर दबीस दी गईं।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देश पर अभियान चलाकर नशाखोरों और अड्डेबाजों पर पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।और ऐसे सभी जगहों को चिन्हित किया जा रहा है, जहा अड्डेबाजों और नशेड़ियों द्वारा अड्डा बनाकर अड्डेबाजी की जाती है।
छावनी नगर पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल
