गुजरात के कारोबारी ने जामुल के डामर व्यापारी से की 58 लाख की ठगी,ठग के खिलाफ जामुल थाने मे धोखाधड़ी का मामला दर्ज
भिलाई: गुजरात की याना एग्रोइंपैक्स कंपनी के डायरेक्टर ने रायपुर के डामर सप्लायर राकेश अग्रवाल से 58 लाख रुपए की ठगी की है। पीड़ित की शिकायत पर जामुल पुलिस ने आरोपी चिराग शाह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कुबेर अपार्टमेंट सेकण्ड फ्लोर 206 शंकर नगर रायपुर थाना खम्हारडीह निवासी राकेश अग्रवाल पिता स्व. राजाराम अग्रवाल (49 वर्ष) ने जामुल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि याना एग्रोइंपैक्स कंपनी के डायरेक्टर चिराग शाह ने उसके साथ 57 लाख 96,194 रुपए की धोखाधड़ी की है। जामुल पुलिस के मुताबिक राकेश अग्रवाल पेशे से लुब्रीकेंट और बिटूमीन (डामर) आयल का सप्लायर है। उसका शक्ति ल्यूब्स महासमुंद और गौरव फिलिंग स्टेशन नाम से कोहका रोड में ऑफिस है। राकेश अग्रवाल ने जामुल पुलिस को बताया कि चिराग शाह जो कि याना एग्रोइंपैक्स, गांधीधाम गुजरात का डायरेक्टर है। वह लुब्रीकेंट एंड बिटूमीन (डामर) ऑयल की सप्लाई करता है। चिराग शाह से उसकी मुलाकात गौरव फिलिंग स्टेशन कोहका रोड जामुल में हुई थी। उसने उसे लुब्रीकेंट और बिटूमिन सप्लाई करने की बात कही थी। उसके कहने पर उन्होंने 30 जुलाई 2021 को पहली एडवांस के रूप में 2 लाख रुपए का आरटीजीएस उसके अकाउंट में किया था। पहले तो उसने कुछ दिन माल की सप्लाई समय पर दी। जब उसने बड़ा एमाउंट एडवांस के रूप में ले लिया तो सप्लाई देना बंद कर दिया।
ठग ने पहले जीता भरोसा फिर दिया धोखा
राकेश अग्रवाल ने बताया कि चिराग शाह ने उसके साथ भरोसा जीतकर धोखाधड़ी की है। दो लाख रुपए एडवांस लेने के बाद उसने डामर की सप्लाई दी। इसके बाद अक्टूबर 2021 तक उसने उसके खाते में 63 लाख 71,807 रुपए बतौर एडवांस जमा करा दिया। चिराग ने एडवांस राशि से कम माल की सप्लाई दी। जब राकेश अग्रवाल ने चिराग को फोन किया तो उसने माल देने की बात कहकर माल नहीं भेजा। इतना ही नहीं 30 अक्टूबर 2021 के बाद से उसने सप्लाई देना ही बंद कर दिया।
कॉल मेसेज का नहीं दे रहा जवाब
राकेश अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि जब उसने बार बार एडवांस दी गई रकम 63 लाख 71,807 रुपए की मांग की तो उसने नहीं दिया। जब उसने एफआईआर की बात कही तो चिराग ने उसके खाते में 5 लाख 75,500 रुपए भेजा। शेष रकम 57 लाख 96 हजार 194 रुपए उसके द्वारा नहीं दिया गया। अब वह चिराग शाह को कॉल और व्हाट्सएप पर मैसेज करता है तो न तो फोन पिक होता है ना ही मैसेज का जवाब दिया जा रहा है।
जल्द ही आरोपी ठग को पकड़ने गांधी नगर गुजरात एक टीम भेजीं जाएगी: याकूब मेमन थाना प्रभारी जामुल