बिहार के सिवान जिले से अपहरण और हत्या के मामले मे फ़रार कुख्यात अपराधी जामुल से गिरफ्तार,बाहुबली नेता शहाबुद्दीन का बताया जा रहा है सहयोगी
भिलाई: बिहार के सिवान जिले से फ़रार 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी आफताब आलम को जामुल पुलिस के सहयोग से बिहार पुलिस ने जामुल के ढ़ौर गांव से रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है। बता दे की हत्या अपहरण सहित अन्य मामले मे शामिल आफताब यहां अपने रिस्तेदार के घर मे छिपकर रह रहा था। बिहार पुलिस की एक टीम रविवार को जामुल थाने की मदद से ढ़ौर गांव के एक घर मे दबीस देकर आफताब आलम पिता आमिर उम्र 40 निवासी ग्राम चाप पंचरुखी जिला सिवान बिहार को गिरफ्तार कर अपने साथ लें गई।बता दे की आफताब पर सिवान के हुसैनगंज थाने मे धारा 302 307 120 बी के तहत अन्य मामले दर्ज है। अपराध दर्ज होने के बाद से ही आफताब फरार चल रहा था।बिहार पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम रखा था।
इसी बीच सिवान पुलिस को आफताब के दुर्ग जिले के जामुल थाने अंतर्गत आने वाले ढ़ौर गांव मे अपने रिस्तेदार के घर छुपे होने की जानकारी मिली, जिसके बाद सिवान पुलिस दुर्ग पहुंच जामुल पुलिस की मदद से कुख्यात अपराधी आफताब को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल हुई।
