जवाहर मार्केट के पीछे कबाड़ी मुहल्ले मे गुप्ता नाम के व्यक्ति द्वारा खुलेआम किया जा रहा सट्टा पट्टी का अवैध कारोबार,विरोध करने पर लोगों को सुना रहे अपनी अपराधिक गाथा…

भिलाई: छावनी थाने से महज 200 मीटर दूर जवाहर मार्केट के पीछे कबाड़ी मुहल्ले मे स्थित शिव मंदिर के समीप एक झोपड़ी मे गुप्ता नाम के व्यक्ति द्वारा अवैध सट्टा पट्टी का करोबार किया जा रहा है।बता दे की झोपड़ी मे गुप्ता के द्वारा 8 से 10 युवकों को सट्टा लिखने के लिए रखा गया है। सारे युवक मिलकर सट्टा पट्टी लिखने मे लगे हुए है। लेकिन वही थाने से महज 200 मीटर दूर स्थित पुलिस थाने मे इसकी भनक तक नहीं लग रही?इसी बात का फ़ायदा उठाकर गुप्ता नाम के सटोरिये द्वारा इस अवसर का भरपूर फ़ायदा उठाया जा रहा है।

आपराधिक तत्वों का अवगमन हुआ तेज़,महिलाओं और बच्चों को हो रही परेशानी
शिव मंदिर के आस पास के लोगों का कहना है की सट्टा पट्टी का कारोबार चालू होने से महिलाओ को खासा परेशानी हो रही है। मंदिर जाते वक़्त सट्टा खेलने आए आपराधिक और नशेड़ियों द्वारा तरह तरह की छीटा कसी की जाती है। नाम ना छापने की शर्त पर मोहल्ले की ही एक जागरूक महिला ने बताया की आए दिन यहां नशे की हालात मे सट्टा खेलने आने वाले युवकों द्वारा मारपीट और गाली गलोच की जा रही है।लेकिन कोई भी इस पर ख़ुल कर नहीं बोलना चाहता मुहल्ले का माहौल दिन प्रति दिन बिगड़ता जा रहा है। जो भी इन सटोरियों के खिलाफ बोलने की हिम्मत करता है उन्हें अपनी पहुंच पकड़ का हवाला देकर इन स्टोरियों द्वारा चुप करा दिया जाता है। महिला ने आगे बताते हुए कहा की सट्टा पट्टी लिखने वालो मे गुप्ता द्वारा ज्यादातर आपराधिक तत्व के लोगों को रखा गया है जो आए दिन अपनी आपराधिक गाथा सुनाकर लोगों को धमकाते फिरते है। जिससे लोग काफी भयभीत है, और इस अवैध कारोबार पर कुछ भी बोलने से बचते है। महिला ने कहा की इस सट्टे के अवैध करोबार और आपराधिक तत्व के मुहल्ले मे जमावड़े से बच्चों पर भी इसका दूषप्रभाव हो रहा है। नबालिक स्कूली बच्चे भी 1 का 9 पाने की चाह मे इस दलदल मे फसते जा रहे है। ऐसे अपराधियों पर प्रशासन को तत्काल लगाम लगाने की जरूरत है।जिससे महिलाओं बच्चों और समाज को सुरक्षित रखा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *