दलालों से सावधान: आयुष्मान योजना मे मरीजों को इलाज का झांसा देकर की जा रही दलाली,मित्तल हॉस्पिटल के दलाल से परेशान पीड़ित ने की कलेक्टर से शिकायत
भिलाई: नेहरू नगर स्थित मित्तल हॉस्पिटल पर दल्लीराजहरा के एक परिवार ने आयुष्मान योजना को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है। बता दे की कुछ ही दिन पूर्व मित्तल हॉस्पिटल पर दल्ली राजहरा से इलाज के लिए आए परिजनों ने आयुष्मान योजना से इलाज करने की बात कर मित्तल हॉस्पिटल मे एडमिट किया था लेकिन भर्ती करते ही हॉस्पिटल द्वारा लगातार पैसा जमा कराया गया और बाद मे मरीज की मौत हो गईं जिसके बाद गुसाए परिजन हॉस्पिटल के सामने धरने पर बैठ हॉस्पिटल पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए नारे बाजी करने लगे जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा सम्हाला और परिजनों को समझा बुझाकर उनके साथ न्याय होने की बात कही तब जाकर परिजनों ने मृतक का दाह संस्कार किया।
पीड़ित कमलेश दास मानिकपुरी ने बताया की दल्लीराजहरा से अपनी बुजुर्ग माँ को लेकर हमारा परिवार इलाज के लिए दुर्ग आया था। यहां आकर परिजनों ने मरीज को एक निजी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया जहा उनकी हालत नाजुक बताकर रायपुर एम्स रेफर कर दिया गया तभी वहा एक शख्स आया और उन्हें आयुष्मान योजना से मित्तल हॉस्पिटल मे फ्री इलाज होने की बता कही और खुद को मित्तल हॉस्पिटल का डॉक्टर बताया परेशान परिजनों ने उसकी बात मानकर मित्तल हॉस्पिटल पहुंचे जसके बाद मरीज को एडमिट कर इलाज शुरू की गया। परिजनों का आरोप है की भर्ती करने के बाद उनसे दो लाख पचास हजार रूपये हॉस्पिटल द्वारा ऐठ लिया गया। परिजनों ने बताया की मित्तल हॉस्पिटल मे आयुष्मान योजना के नाम पर उनको जमकर ठगा गया।
दलाल के खिलाफ कार्रवाई के लिए परिजनों ने की कलेक्टर से लिखित शिकायत
परिजनों ने डॉक्टर तन्मय के खिलाफ आयुष्मान योजना के तहत इलाज करने का झांसा और ठगी का आरोप लगाते हुए दुर्ग कलेक्टर से लिखित शिकायत कर झांसा देने वाले ठग पर उचित कार्रवाई की मांग की है।