शिवनाथ नदी मे लगातार हो रहे हादसों के बाद भी सबक नहीं लें रहा जिला प्रशासन,कई हादसों के बाद भी अभीतक नहीं हुई सेफ्टी व लाइफ गार्ड की तैनाती
दुर्ग: महमरा एनीकट और शिवनाथ नदी पर बने छोटे ब्रिज पर लगातार हादसे हो रहे हादसों से अभीतक जिला प्रशासन सबक नहीं लें रहा बता दे की करीब 15 दिन पूर्व ही महमरा एनीकट पर एक नाबालिक की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। इसी तरह शिवनाथ नदी में रायपुर के निशांत भंसाली द्वारा बेरीगेट हटाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था और दूसरी ओर राजनांदगांव के दो युवकों ने छलांग लगाकर जान दे दी थी। शिवनाथ और महमरा एनीकट पर लगातार हो रहे हादसों के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया था और दोनों ही स्थानों पर सुरक्षाकर्मी और लाइफ गार्ड तैनात रखने के निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन इंतजाम सिर्फ खानापूर्ति साबित होती दिखाई दे रही है। यही वजह है कि बैरिकेड लगे होने के बाद भी लोग महमरा एनीकट के रपटें को इस पार से उस पार लोग बेखौफ होकर आते जाते हैं।
बता दे की शिवनाथ नदी के पुराने ब्रिज के दोनों छोर और महमरा एनीकट पर पुलिस के बैरिकेड तो लगाए हैं। लेकिन सुरक्षाकर्मी नहीं होने की वजह से लोग आसानी से बेरी गेट हटाकर ब्रिज और एनीकट पर घूमने पहुंच जाते हैं।
