कुम्हारी मे नौवीं क्लास कि छात्रा की मौत के बाद सड़क पर आंदोलन करने वालों के घरों में घुसकर पुलिस ने की जमकर धुनाई,पूर्व सैनिक रोम वर्मा को पुलिस ने जमकर पीटा, वीडियो वायरल
दुर्ग: कुम्हारी थाना क्षेत्र मे गुरुवार कि दोपहर ट्रांजिट मिक्सर मशीन वाहन ने 9वी क्लास कि छात्रा ख़ुशी साहू को कुचल दिया जिससे छात्रा कि मौत हो गईं।जिसके बाद गुस्साए लोगों ने रायपुर दुर्ग नेशनल हाइवे जाम कर 40 लाख रूपये का मुवावजा कि मांग करते रहे। हादसे के बाद 10 घंटे हाइवे पर जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दिन भर जाम हटाने लोगों का मान मनौवल किया बाद मे 5 लाख रु पे सहमति बनी । जिसके बाद रात 8 बजे हाइवे से जाम को हटाया गया और सभी लोग अपने घर लौट गए।तभी देर रात सोशल मीडिया मे एक वीडियो तेज़ी से वायरल होने लगा जिसमे अपने घर के सामने खड़े लोगों को पुलिस द्वारा दौड़ा दौड़ा कर पीटा जा रहा है। और वीडियो बना रहा शख्स पुलिस को मारने कि वजह पूछ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उरला गांव मे जमकर पिटाई पुलिस द्वारा कि गईं है और वीडियो मे देखा जा सकता है कि पूरे गांव मे पुलिस बल ग्रामीणों और पूर्व सैनिक रोम वर्मा को दौड़ा दौड़ा कर पीट रही है।
