उरला मे हुए लाठीचार्ज पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने लिया संज्ञान कल पुलिस अधिकारी की लेंगे बैठक,चक्का जाम और लाठीचार्ज पर होगी विशेष चर्चा

दुर्ग: जिले में लगातार हो रहे हादसे और चक्काजाम को लेकर कानून व्यवस्था पर कल दोपहर 3 बजे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पुलिस अफसरों के साथ बैठक करेंगे। बैठक दुर्ग कलेक्टोरेट के सभाकक्ष मे होगी। वहीं उरला मे हुए हादसे को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान आया है। गृहमंत्री ने रायपुर दुर्ग नेशनल हाईवे में कुम्हारी के पास हुए सड़क हादसे में छात्रा खुशी साहू के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। ताम्रध्वज साहू ने खुशी साहू के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की वहीं हादसे में घायल छात्रा सलोनी के समुचित उपचार कराने हेतु अधिकारियों के दिशा निर्देश दिए हैं। पुलिस पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया हैं कि पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर उन्हें मारा पीटा गया तब से पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठ रहे हैं। इन सब विषयों पर कल चर्चा हो सकती है। कल चक्काजाम और कंट्रोवर्सी के बाद से पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं इन्हीं सब विषय को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू दोपहर 3 बजे दुर्ग कलेक्टोरेट मे पुलिस के साथ यह बैठक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *