स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में ताश की 52 पत्तीयों से इश्क़ लड़ाते महिला कांस्टेबल का पति सहित 4 जुआरी गिरफ्तार
रवि मिश्रा भिलाई: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के सख्त निर्देश के बाद जिले भर मे पुलिस द्वारा जुए सट्टे पर कार्रवाई की जा रही है। बता दे की शनिवार को गृहमंत्री ने पुलिस के साथ हुए समीक्षा बैठक मे जिले भर मे चल रहे सट्टे जुए और अवैध कारोबार की एक लम्बी लिस्ट पुलिस को देते हुए फटकार लगाई थी जिसके बाद आनन फानन मे जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सट्टे जुए पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के तहत स्मृति नगर चौकी द्वारा रविवार की रात लगभग 8 बजे चौकी क्षेत्र में चल रहे हाई प्रोफाइल जुए पर कार्रवाई की गई है। जिसमे पुलिस द्वारा 43 हजार 780 रूपये जप्त कर सभी पांचो आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। बता दे की स्मृति नगर चौकी द्वारा जुआ खेलने वाले स्थान का जिक्र अपने द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञाप्ति मे नहीं बताया गया है। जिससे ये साफ हो सका की आखिर मे ये हाई प्रोफाइल फड़ चल कहा रहा था।
ताश की 52 पत्ती से इश्क़ लड़ाते महिला कॉस्टेबल का पति गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जुआ फड़ पे हुए पुलिसिया कार्रवाई मे एक व्यक्ति ऐसा भी है जो दुर्ग जिले मे ही तैनात एक महिला कांस्टेबल का पति बताया जा रहा है। जो सुपेला का ही रहने वाला है जिसे पुलिस ने ताश की 52 पत्तीयों के साथ इश्क़ लड़ाते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों मे इनायत अली,कुदरत उल्ला,इंतखाब अली,याकूब अहमद,मुहम्मद सफ़ीफ़ उर्फ़ गुड्डू है ये सभी आरोपी सुपेला और कोहका के निवासी है।