प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ते अपराधिक ग्राफ के खिलाफ बीजेपी ने राजधानी रायपुर मे किया जंगी प्रदर्शन
मेघा तिवारी रायपुर: प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ते अपराध के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल जारी है। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है।प्रदेश में अपराध का ग्राफ भी बढ़ गया है. महिलाएं और यहां के निवासी अपराध से परेशान हैं।जिसके सभी मोर्चे पर छत्तीसगढ़ की सरकार बीफल साबित हुई है।
बीजेपी के प्रदर्शनकारियों ने फायर ब्रिगेड चौक स्थित बैरिकेडिंग को तोड़ा है।मौके पर पुलिस मौजूद है। बावजूद इसके बीजेपी और बीजेवाईएम कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़ने में सफल हो गए।
इस जंगी विरोध प्रदर्शन की अगुवाई भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या कर रहे हैं। बीजेवाईएम के प्रोटेस्ट में छत्तीसगढ़ बीजेपी के आला नेता भी मौके पर मौजूद हैं। छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव प्रदर्शन में तेजस्वी सूर्या के साथ मौजूद हैं। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व सीएम रमन सिंह और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के साथ छत्तीसगढ़ बीजेपी के तमाम नेता प्रदर्शन में कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं।
हजारों की संख्या में पहुंचे युवा:बीजेपी के हल्ला बोल प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के कई जिलों से हजारों की संख्या में युवा पहुंचे हैं. बीजेवाईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में प्रदर्शन में लगातार बघेल सरकार के खिलाफ नारे लग रहे हैं।