बिकरू कांड: IPS, PPS समेत 76 और पुलिस वाले जांच के घेरे में, गृह मंत्रालय ने तलब की रिपोर्ट

दहशतगर्द विकास दुबे और उसके खजांची जय बाजपेई की मदद करने वाले 76 और पुलिसकर्मी जांच के घेरे में आ गए हैं। गृह मंत्रालय ने इस सभी पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट मांगी है।

बिकरू कांड में फंसे अफसरों के अलावा छह आईपीएस, 16 पीपीएस और 54 अन्य पुलिस वाले भी जांच के घेरे में आ गए हैं। इन सभी पर दहशतगर्द और उसके खजांची की मदद करने का आरोप है।

अधिवक्ता सौरभ भदौरिया की शिकायत पर गृह मंत्रालय में तैनात अनुभाग अधिकारी राकेश कुमार सिन्हा ने गृह सचिव उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर इन पर जांच और कार्रवाई करने के साथ ही मंत्रालय को मामले से जुड़ी जानकारी अवगत कराने का निर्देश दिया है।

अधिवक्ता भदौरिया ने बताया कि गृह मंत्रालय में 76 पुलिसकर्मियों की शिकायत की गई थी। अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश गृह सचिव ने अधिवक्ता को बयान देने के लिए बुलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *