हिंदुत्व के प्रचार एवं प्रसार के लिए अहमदाबाद के युवा हिंदूवादी नेता लव द्विवेदी को अश्रुतपूर्वा समान से किया गया सम्मानित

विस्तार
डेक्स न्यूज़:अहमदाबाद के हिन्दूवादी युवा नेता लव द्विवेदी को अश्रुतपूर्वा समान 2022 से किया गया सम्मानित उन्हें जनसत्ता से सम्बद्ध रहकर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को लेकर उन्होंने निरंतर अच्छा किया है और नागरिको को भी इस कार्य मे उत्तरदाई बनाने की पूरी लग्न से कोशिश की है। किसी भी तरह की बिपरीत परिस्थिति मे उनके द्वारा ग्रामीण इलाकों मे जरूरत मंद लोगों को अस्पताल मे भर्ती कराने से लेकर सम्बन्धित किस्सा को तक उनको पहुंचाने औषधियों को उपलब्ध कराने मे भूमिका सराहनीय रही है। लाचार और बेसहारा लोगों के प्रति स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के मामले मे इनकी महत्वपूर्ण भूमिका समाज और आज के युवाओं के लिए प्रेणना दायक है।उनकी यही निष्ठापूर्ण सेवा को देखते हुए उन्हें ये समान प्राप्त हुआ है।