संदिग्ध व असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने जामुल थाने की प्रभावी कार्रवाई,चौक चौराहो पर चलाया सघन चेकिंग अभियान
विस्तार
रवि मिश्रा: भिलाई/जामुल: जामुल थाना क्षेत्र मे असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाने थाना प्रभारी याक़ूब मेमन द्वारा लगातार सराहनीय कार्य किया जा रहा है। बता दे की गुरुवार की सुबह से लेकर देर रात तक बड़ी संख्या मे पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी याक़ूब मेमन द्वारा जामुल थाना क्षेत्र के पूरे इलाके मे पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर पैदल पेट्रोलिंग फ्लैग मार्च निकाल जगह जगह असमाजिक तत्वों पर ताबतोड़ कार्रवाई की गईं। जामुल थाना प्रभारी और उनकी टीम द्वारा 32 एकड़ आम्रपाली, हाउसिंग बोर्ड, घासीदास नगर, सुंदर नगर, कैलाश नगर, ढांचा भवन कुरुद सहित अन्य क्षेत्रों में दबीस दी गईं है। जहां चौक चौराहो पर अड्डेबाजो का मेला लगा रहता है।
वही पुलिस द्वारा छावनी चौक पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर दोपहिया वाहनों में तीन सवारी, बगैर हेलमेट, बगैर कागजात, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया की दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव और नगर पुलिस अधीक्षक छावनी कौशलेन्द्र देव पटेल के निर्देश पर आज जामुल थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा चौक चौराहा पर अनावश्यक तौर पर भीड़ लगाने वाले लोगों तथा संदिग्ध लोगो पर पैनी नजर रखी जा रही है। जामुल थाना क्षेत्र में किसी भी तरह की असमाजिक गतिविधियों को बिलकुल भी बर्दास्त नहीं किया जायेगा इस तरह के तत्वों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।