पुलिसिया कार्रवाई से बचने के लिए भिलाई दुर्ग मे पत्रकारिता के तरफ बढ़ रहा अवैध कारोबारियों का रुझान,लकड़ी तस्कर से लेकर कबाड़ीयों तक के पास मौजूद है प्रेस आईडी कार्ड

विज्ञापन

विस्तार
रवि मिश्रा दुर्ग/भिलाई:
जिले मे अवैध कारोबारियों मे पत्रकारिता मे आने की होड़ मची है।इसका प्रमुख कारण ये है की इन अवैध करोबारियों को लगता है की अगर इनके पास प्रेस आईडी कार्ड मौजूद हो तो इनका ये अवैध कारोबार अच्छे से संचालित हो सकेगा इसी की आड़ मे आराम से इन अवैध कार्यों को अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है। इसी रुझान की वहज से अब 8वी फेल अवैध कारोबारी भी प्रेस कार्ड बनवाने को ललाहित है इनकी पत्रकार बनने की इक्षा को देखते हुए कुछ मीडिया कारोबारियों द्वारा मुँह मांगी क़ीमत पर इन अवैध कारोबारियों को प्रेस कार्ड तथा माइक आईडी जारी भी कर दिया गया है।जिसका ये अवैध कारोबारी जमकर दोहन कर रहे है।कार्ड बनते ही अब ये 8वी फेल अवैध लकड़ी से लेकर कबाड़ी कारोबारी खुद को पत्रकार बता अधिकारीयों को अपनी पत्रकारिता की धौंस देते हुए डरा धमका रहे है। जो पत्रकारिता के लिए ये खतरे की घंटी है। पैसा लेकर इन अवैध कारोबारियों को प्रेस आईडी देने का ये खेल बढ़ता ही जा रहा है। इस खेल पर तत्काल लगाम लगाने की जरूरत है। नहीं तो वो दिन दूर नहीं ज़ब शहर मे हर अपराधी के गले मे प्रेस कार्ड लटकता मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *