आदतन चोरी करने के आदि चोर को चोरी की स्कूटी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई:सुपेला थाने मे 1वर्ष पूर्व एक स्कूटी CG 07 BJ 2949 के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।पुलिस स्कूटी की खोजबीन मे लगी हुई लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही थी।तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की सुपेला शीतला तालाब निवासी कोमल यादव द्वारा संजय नगर सुपेला मे एक वाहन छुपाया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सुपेला पुलिस ने आरोपी कोमल यादव पिता अरविन्द यादव उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ मे कोमल यादव ने अपने द्वारा एक वर्ष पूर्व मे स्कूटी चोरी करने की बात को स्वीकार कर लिया। बता दे की आरोपी कोमल यादव चोरी के ही एक मामले मे भिलाई नगर थाने से भी जेल जा चूका है। पुलिस ने आरोपी द्वारा चोरी की गई स्कूटी को बरामद कर आरोपी को पुलिस रिमांड मे भेज दिया गया है।
