ऑनलाइन महादेव सट्टे का भिलाई-दुर्ग मे फिर शुरू बड़ा कारोबार,पैनल चलाने वाले गुर्गो पर पुलिस रख रही पैनी नजर,जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
हाइलाइट
•विदेश से लौटे महादेव पैनल के स्तटोरियों को गिरफ्तार करने की तैयारी
•दो दर्जन से अधिक युवकों पर पुलिस रख रही है पैनी नजर
•बैंक अकॉउंट खोलने वाले स्तटोरियों की लिस्ट तैयार

विस्तार
भिलाई: ऑनलाइन महादेव सट्टा पैनल चलाने वाले सटोरियों का सीडीआर निकालने के बाद पुलिस के हाथ कई अहम सुराग हाथ लगे है। अब भिलाई दुर्ग में महादेव आईडी सट्टा पैनल चलाने वाले सटोरियों की गिरफ्तारी करने मे पुलिस जुटी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महादेव पैनल का सट्टा कारोबार करने वाले अपने कालेधन को फास्ट फूड और चौपाटी दुकानों में लगा रहे हैं। इसके अलावा कई सटोरिया पुलिस से बचने के लिए अपनी छवि को साफ सुथरा करने चंदा बांटने में लगे हुए हैं। पुलिस द्वारा सटोरियों के मोबाइल लोकेशन ट्रेस किए जा रहे हैं। स्मृति नगर चौकी अंतर्गत आने वाले एक होटल संचालक के आत्महत्या करने के बाद पुलिस को ऑनलाइन सट्टा महादेव पैनल की जानकारी मिली थी। इस से लेकर पूरी सब कुछ छोटे प्यादों को पकड़ लिया भी लिया था। लेकिन इसका सरगना और कुकुर का आज ही पुलिस की पकड़ से बाहर है। साथ ही साथ महादेव का पैनल लाखों रुपए में खरीदकर ऑनलाइन सट्टे का कारोबार अभी भी भिलाई दुर्ग मे कुछ प्यादों के द्वारा किया जा रहा है। जिसे रोकने में पुलिस पूरी तरीके से विफल होती है दिखाई दे रही है। महादेव आईडी चलाने वाले पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर कारोबार फैला रहे हैं। बता दे कि ऑनलाइन सट्टे में सम्मिलित सटोरियों का एक लिस्ट बनकर तैयार हो गया है।जल्द ही एक साथ पुलिस सभी के यहां दबिश देने पहुंचेगी उनके सारे काले कारनामों के अहम सुराग पुलिस को सीडीआर के माध्यम से प्राप्त हो चुका है।
