पत्रकार मारपीट मामला- पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर दर्ज हुई एफआईआर

लखनऊ से हिमांशु तिवारी कि रिपोर्ट

ख़बरें छत्तीसगढ़ लखनऊ। पत्रकारों पर हमले को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत 20 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। यह प्राथमिकी मुरादाबाद जिले में पत्रकारों से मारपीट के मामले में थाना पकबारा में आईपीसी की धारा-147,342,323 के तहद दर्ज की गयी है।
अखिलेश यादव पर दर्ज मुकदमें के बाद, सपा ज़िलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव द्वारा एबीपी न्यूज़ के उबैद उर रहमान तथा न्यूज़ 18 के पत्रकार फ़रीद शम्सी के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज कराया गया है।

बताते चलें कि मुरादाबाद के पाकबड़ा के रीजेंसी होटल में 11 मार्च की शाम पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई थी। जिसमें पत्रकारों ने प्रश्न पूछा तो गुस्साए अखिलेश यादव ने अपने सुरक्षा गार्ड और सपा कार्यकर्ताओं से पत्रकारों की पिटाई करवा दी। इसमें कई पत्रकारों को गंभीर चोटें आईं। उनका इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद ने बताया कि दोनों पक्ष से केस दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। होटल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी कब्जे में ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *