रायपुर: तेलीबांधा स्तिथ गोल्ड जिम ट्रेनर ने युवती को प्रोटीन के नाम पर खिलाई ऐसी दवाइयां जिसे खाते ही युवती की हालत बिगड़ी,घबराये परिजनों ने थाने पहुंच कि जिम संचालक मनमीत चावला की शिकायत

विज्ञापन

हाईलाइट

रायपुर में खुले आम प्रोटीन के नाम पर बिक रहा ज़हर

•500 का प्रोटीन 2000 में बेचा,पीरियड में युवती को हुई परेशानी

•प्रोटीन के नाम पर आम लोगों की सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़

•पीड़ित युवती ने जिम में चल रहे इस गोरखधंधे को बंद करने और संचालक पर कार्रवाई करने के लिए तेलीबांधा थाना प्रभारी से कि शिकायत

विस्तार
मेघा तिवारी रायपुर: अगर आप जिम जाते हैं तो हो जाइये सावधान क्योंकि प्रोटीन के नाम पर जिम संचालको द्वारा बेचा जा रहा है जहर जो आपके सेहत पर बहुत बुरा असर डालती है और इतना ही नहीं जिम में दिए जा रहे प्रोटीन के दवाओं से आपकी जान भी जा सकती है?

आपने गौर किया होगा कि जिम में मौजूद जिम के मालिक, बॉडी बिल्डर,आस-पास के जिम गुरु या फिर ट्रेनर सभी सप्लीमेंट के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रहे होते हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर के तेलीबांधा से आया जहा गोल्ड जिम के ट्रेनर ने 19 वर्षीय युवती को सप्लीमेंट के नाम पर ऐसी चीज खाने को दी जिसे खाने के बाद लड़की हालत गंभीर हो गई उसे पीरियड में परेशानी होने लगी। घबराये परिजनों ने तेलीबांधा स्तिथ जिम संचालक मनमित चावला के खिलाफ थाने मे पहुंच लिखित शिकायत की है। पीड़ित युवती ने बताया की सप्लीमेंट के नाम पर जिम मे खूब लोगों को लुटा जा रहा है गोल्ड जिम संचालक द्वारा अनटेंड ट्रेनरो को जिम मे ट्रेनिंग देने रखा गया है। सप्लीमेंट के नाम ऐसी दवाए दी जा रही है जो जिम कर रहे युवा और बच्चों के शरीर पर बहुत बुरा असर डाल रही है।जिन पर तत्काल उचित कार्रवाई करने की जरूरत है। वही युवती ने जिम के संचालक मनमीत चावला पर आरोप लगाते हुए कहा की ज़ब उनके द्वारा दिए गए सप्लीमेंट की दवाओं से युवती की तबियत बिगड़ने लगी जिसकी जानकारी देने युवती अपने परिजनों के साथ जिम पहुंची तो संचालक मनमीत चावला द्वारा उनसे गुंडागर्दी करते हुए अश्लील गाली गलोच की गई और युवती के साथ अभद्र व्यवहार करके उसे वहा से भगा दिया गया। जिसके बाद युवती ने ने थाने पहुंच जिम संचालक के खिलाफ एक शिकायत पत्र थाना प्रभारी तेलीबांधा को सौंप मामले में जिम संचालक मनमीत चावला पर उचित कार्रवाई की मांग की है।

जानिए जिम मे दी जाने वाली बेकार की सप्लीमेंट के बारे मे
आजकल ज्यादातर युवा 18 साल के होते ही उन्हें जिम का चस्का लग जाता है और इस चस्के में कभी न कभी हमें ऐसे जादुई सप्लीमेंट का लालच दिया जाता है, जो हमारी फिजीक में अद्भुत बदलाव का वादा करती हैं। अगर आप जिम जाते हैं तो आपने गौर किया होगा कि वहां मौजूद जिम के मालिक, जिम में मौजूद बॉडी बिल्डर, आस-पास के जिम गुरु या फिर ट्रेनर सभी सप्लीमेंट के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रहे होते हैं। अगर आपका सामना अभी तक इनसे नहीं हुआ है तो आप भाग्यशाली हो सकते हैं।

क्या आपको लगता है कि वाकई में इन सप्लीमेंट के बिना बॉडी बनाना मुश्किल है? क्या आपको नहीं लगता है अपनी मेहनत की कमाई ऐसी चीजों पर खर्च करना बेकार हैं, जो शरीर को थोड़े दिनों के लिए ही फायदा पहुंचाती हैं? इस लेख में हम आपको ऐसी 5 चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिनको लेकर अक्सर जिम ट्रेनर और जिम गुरु आपको बेवकूफ बनाते हैं। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये चीजें।

क्या है दावाः मांसपेशियों के निर्माण, ग्रोथ हार्मोन को बढ़ाने और मांसपेशियों की रिकवरी में मदद करता है।

क्या है हकीकतः हमारे शरीर को जितना ग्लूटेमाइन चाहिए होता है, वह हमें प्रोटीन से मिल जाता है हम ज्यादातर अतिरिक्त ग्लूटेमाइन सप्लीमेंट के माध्यम से प्राप्त करते हैं, जो मांसपेशियों तक पहुंच ही नहीं पाता है। यह सिर्फ और सिर्फ कुछ ही स्थितियों में सहायक होता है जैसे – गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए, इम्यूनिटी सिस्टम के सही से काम करने के लिए और हमारे आंतों के स्वास्थ्य के लिए।

मास गेनर
मास गेनर एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो आपके शरीर के लिए बिल्कुल व्यर्थ है। मास गेनर लेने वाले लोग इस बात को जान लें कि आप सिर्फ कार्बोहाइड्रेट और फैट के पाउडर के लिए अपने पैसे खराब कर रहे हैं। ये दोनों चीजें ही आप आसानी से केले, आइसक्रीम और पेनकेक्स के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

क्या है दावाः अद्भुत तरीके से आपकी मांसपेशियों और वजन को बढ़ाने का काम करता है।

क्या है हकीकतः आपको पाउडर के रूप में अतिरिक्त कैलोरी प्रदान करता है, जिसे आसानी से भोजन के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।

टेस्टोस्टेरोन बूस्टर
हम सभी जानते हैं कि टेस्टोस्टेरोन सभी हार्मोन का राजा है, जिसकी बॉडी बिल्डिंग के लिए सबसे ज्यादा जरूरत होती है।

क्या है दावाः शरीर को सुडौल बनाने के लिए टेस्टोस्टेरोन को बहुत ज्यादा बढ़ा देना चाहिए।

क्या है हकीकत: पर्याप्त मात्रा में विटामिन और मिनरल्स भरे फूड्स खाने, 8 से 9 घंटे की नींद लेने और किसी हानिकारक लत में न पड़कर आप टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ा सकते हैं।

डायनाबोल
डायनाबोल स्टेरॉयड को बेचने का एक वैधानिक रूप है। हालांकि बिना किसी पेशेवर सलाह के इसका उपयोग करना मतलब जान गंवाना है।

क्या है दावाः जादुई रूप से मांसपेशियों के मास को बढ़ाना और आपकी बॉडी बनाने की गति को तेज करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *