CRIME: पुराने गुंडे एवं निगरानीशुदा बदमाशों की जामुल थाने मे CSP छावनी ने लगाई क्लास

विस्तार
रवि मिश्रा
भिलाई/जामुल : त्योहारी सीजन के मद्देनजर जामुल थाने मे पुलिस अधीक्षक छावनी कौशलेन्द्र देव पटेल ने गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की क्लास लगाई जहा सभी निगरानीशुदा बदमाशों को थानों में बुला करके समझाइश दी जा रही। अपराधों पर नियंत्रण विशेष कर चाकूबाजी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्ल्व के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक छावनी कौशलेन्द्र पटेल के निर्देशन में पिछले पांच वर्ष में चाकूबाजी करने वाले आरोपियों की सूची तैयार की गई है।
गुंडे-बदमाशों को बारी-बारी से थाना बुलाकर पुलिस समझा रही है। इसके साथ ही उन्हें बताया जा रहा है कि अपराध में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। चाकूबाजों, गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को थाना हाजिर कर उनकी परेड लेने के साथ ही पुलिस बदमाशों को समझा रही है कि अपराधों से दूर रहकर शांतिपूर्वक अपने परिवार के साथ अपना जीवन यापन करें। पुलिस द्वारा जब भी उन्हें थाना उपस्थित होने कहा जाता है, तो वे तत्काल थाना उपस्थित हों तथा क्षेत्र में सुरक्षा,शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
