विधायक देवेन्द्र यादव ने शिवजी की आरती पूजन कर मानव कल्याण सेवा_समिति कि प्रथम वर्ष शोभायात्रा को किया आरंभ
ख़बरें छत्तीसगढ़ /भिलाई मानवकल्याणसेवासमिति प्रथमवर्ष 2021
विशाल शोभायात्रा आकाशगंगा सर्कस मैदान स्तिथ महाकाल मंदिर प्रांगण में भिलाई नगर विधायक व पूर्व महापौर आदरणीय बड़े भैया देवेंद्र यादव जी द्वारा शिव जी की आरती पूजन कर विशाल शोभायात्रा को आरंभ किया गया
शिव जी की भव्य शोभायात्रा में शामिल HTC हैवी ट्रांसपोर्ट कैरियर के संचालक (समाज सेवी ) इंद्रजीत सिंह (छोटू भैया )
छ्त्तीसगढ़ शिव सेना (प्रवक्ता ) आदरणीय विक्की शर्मा जी
छत्तीगसढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी के महासचिव आदरणीय बड़े भैया अरुण सिसोदिया जी
शपथ फाउंडेशन भिलाई के संस्थापक आदरणीय बड़े भैया अशोक गुप्ता जी,उपस्थित थे।।शोभायात्रा का स्वागत आकाशगंगा ज्वेलर्स मार्किट,सुपेला थोक सब्जी मार्किट,लक्ष्मी मार्किट व्यापारी संघ, फरीद नगर में मुस्लिम समाज के लोगो ने किया ।।इस शोभायात्रा-महाभण्डारा कार्य्रकम को सफल बनाने समिति के आयोजनकर्ता-अज्जु अहमद चौहान,जय शर्मा, अध्यक्ष-आकाश सरोदे,केशव कुमार,प्रियांशू सिंह,आशुतोष सिंह,आकाश सिंह,सोनू वर्मा,अंकित प्रजापति,अजित राम दुर्गा,करण सिंह,शुभम साव,जितेंद्र सिंह,रितिक साहू,भरत गिरी,रिसपाल सिंह,उदय सिंह,अंकित प्रसाद,अशोक प्रजापति,प्रेम प्रकाश साहू,विक्की साहू,बबलू मांडे, यश चौहान,सागर दाहट,राहुल राव,सागर कुमार,परमानंद वर्मा,गोविंद,सोनू वर्मा,सुभम,अन्य सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
