JCI रायपुर नोबेल इंडिया ने 21 मिस्टर एंड मिस छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग चेंपियन प्रतिस्पर्धा हुई आयोजित
मेघा तिवारी
रायपुर: JCI रायपुर नोबेल की ओर से दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 21 मिस्टर एंड मिस छत्तीसगढ़ बॉडीबिल्डिंग चैंपियन शिप का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से युवाओं ने हिस्सा लिया जेसीआई की ओर से निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिससे युवाओं के अंदर का हूनर निखर कर आये।। बॉडीबिल्डिंग इंटरनेशनल सिल्वर मेडलिस्ट विनय पांडे इस कार्यक्रम में जज के रूप में उपस्थित थे उन्होंने युवाओं को को शुभकामनाएं दी एवं बताया कि हम हर युवा को जो बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में आना चाहते हैं उनके लिए हम हमेशा उपस्थित हैं एवं उन्होंने बताया कि प्रोटीन हमारे शरीर को आवश्यक है किंतु हर व्यक्ति का क्षमता एवं शरीर अलग-अलग रहता है जिससे कि उस व्यक्ति को अपनी क्षमता एवं खानपान को देखकर ही प्रोटीन का सेवन करना चाहिए विनय पांडे बॉडी बिल्डिंग में अपना दबदबा बना चुके हैं एवं वह चाहते हैं कि जो भी युवा इस क्षेत्र में आए वह भी खूब तरक्की करें एवं भारत का नाम रोशन करें।
बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र मे उपस्थित विनय पांडे के शुभचिंतक देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं।
इस कार्यक्रम के विजेता रहे आनंद राव जो कि मिस्टर छत्तीसगढ़ चुने गए।