देर रात तक नेहरू नगर मॉल मे चल रही शराब पार्टी सैकड़ो की संख्या मे युवक युवती मौजूद, पुलिस को भनक तक नही……वीडियो वायरल
भिलाई: नेहरू नगर स्तिथ सूर्या मॉल के तीसरे महले पर जबरदस्त शराब पार्टी का आयोजन किया गया है। जहा सैकड़ो की संख्या मे युवक युवती शराब के नशे मे धुत होकर हिंदी गानो के धुन और नाचते गाते नजर आ रहे है। सूत्रों के मुताबिक इस पार्टी का आयोजन सन्नी नाम के युवक द्वारा संचालित किया गया है। शहर के ही एक स्पा मे मैनेजर का काम करता है। वही पूरे मामले मे अभी तक पुलिस को पार्टी के आयोजन की भनक तक नही है।स्मृति नगर चौकी से महज 100 मीटर दूर मॉल मे खुलेआम शराब पार्टी संचालित है।