महादेव बुक आईडी: टोपी बेचते बेचते लोगों को टोपी पहनाने लगा खुर्सीपार का इरफ़ान पासा,बेंगलुरु मे महादेव सट्टा आईडी से कर रहा करोड़ो का वारा न्यारा

विज्ञापन

विस्तार

रविकांत मिश्रा
भिलाई:
महादेव आईडी से जुड़े सटोरियों की पोल परत दर परत खुलने लगी है। एक एक कर महादेव पैनल चलाने वाले सटोरियों की भिलाई दुर्ग से लम्बी सूची देखने को मिल रही है।वही इस कारोबार मे खुर्सीपार के इरफ़ान पासा का नाम सामने आ रहा जो पवार हॉउस मे कुछ साल पहले टोपी और चश्मे बेचा करता था। लेकिन अब वो युवाओं को टोपी पहना अच्छी खासी मोटी रकम का मालिक बन दुबई से लेकर बंगलुरु मे महादेव सट्टा के आका सौरभ के कारोबार को बढ़ाने मे उसकी भरपूर मदद कर रहा है।जानकारी के मुताबिक इरफ़ान पासा बेंगलुरु मे अपना अड्डा बना वही से महादेव आईडी का संचालन कर रहा है। जो समय समय पर अपने भिलाई निवास चोरी छुपे आया करता है। लेकिन इसके काले कारनामों की अभीतक किसी को भनक तक नहीं लग पाई थी।लेकिन अब इसके पूरे काले कारनामों का काला चिट्टा पुलिस के हाथ लग चूका है। पुलिस द्वारा इसकी हर एक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

खबरों के प्रसारित होने से डरा महादेव का आका,छत्तीसगढ़ से बोरिया बिस्तर समेटने की तैयारी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महादेव सट्टे का आका खबरों के प्रसारित होने से इतना डरा हुआ है की उसने भिलाई दुर्ग सहित पूरे छत्तीसगढ़ से अपना बोरिया बिस्तर समेटने की तैयारी कर ली है। उसने अपने राइट हेंड नितीश दिवान को सख़्त निर्देश दिया है की भिलाई दुर्ग के युवाओं को महादेव आईडी इसी शर्त पे दी जाएगी ज़ब वो छत्तीसगढ़ से बाहर इसका संचालन करेंगे आदेश मिलते ही भिलाई दुर्ग के सट्टोरी दूसरे राज्यों की तरफ रुख कर रहे है। जहा बिना किसी रूकावत युवाओं का भविष्य खराब कर उन्हें सट्टे जुवे की लत लगा सके और इस कारोबार से अच्छी खासी रकम ऐठ सके।

दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव

वही पूरे मामले पर दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्ल्व ने बताया की जिले से जीतने भी लोग दुबई गए है सभी की जांच कर सूची बनाई जा रही है। और इस कारोबार मे शामिल सभी लोगों की धर पकड़ के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। जल्द ही इन पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें :रविकांत मिश्रा मो:-6260794760

सिंगर साहिल खान के साथ इरफ़ान पासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *