सुनिए CM साहब जामुल मे भाजपाई महिला पार्षद की उगाही और भर्ष्टाचार की ख़बर दिखाने पर पालिका सभागार मे CMO के सामने ही पत्रकार को महिला पार्षद ने पीटा,CMO साहब देखते रहे महिला पिटती रही…

विस्तार
रवि मिश्रा
भिलाई जामुल:जामुल वार्ड 10 से बीजेपी की महिला पार्षद राम प्यारी वर्मा की खुलेआम गुंडागर्दी देखने को मिली है।
बता दे की एक पत्रकार ने बीजेपी पार्षद राम प्यारी पर लगे उगाही और भर्ष्टाचार के आरोपों पर ख़बर प्रकासित की थी। ख़बर के प्रकासित होने से राम प्यारी इतना आक्रोशित हुई की उन्होंने नगर पालिका जामुल सभागर मे चल रहे एक बैठक मे CMO और पालिका के अन्य पार्षदो के सामने ही पत्रकार को गाली देते हुए हमला बोल दिया और सरेआम उनकी पिटाई कर दी और सरेआम पत्रकार को धमकाते और गुंडागर्दी करते हुए कहा की जो भी मेरी ख़बर प्रकासित करेगा उसका मे यही हाल करूंगी।
पूरे मामले मे पत्रकार जवाहर चौहान ने बताया की महिला पार्षद द्वारा वार्ड मे भी इसी तरह की गुंडागर्दी की जा रही है। आवास के नाम पर पार्षद द्वारा जनता से रूपये की मांग की जाती है. वार्ड के आम नागरिक भी इससे परेशान हो चुके है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला पार्षद द्वारा ही अवैध प्लाटिंग को बड़े स्तर पर जामुल मे बढ़ावा दिया जा रहा। और उसकी एवज मे मोटी रकम भी ली जा रही है। ख़बर के प्रकासित होने से महिला आग बबूला हो गई और उसने सभागार मे ख़बर एकत्रित करने पहुंचे पत्रकार पर ही हमला बोल दिया।
वार्ड के नागरिकों के ही बुलाने पर पत्रकार जवाहर चौहान द्वारा वार्ड की समस्याओ को अपने ख़बर मे बया किया गया था जो भाजपाई पार्षद को नगवार गुजरी और पार्षद ने पालिका सभागर मे 26 दिसम्बर की दोपहर पत्रकार पर हमला बोल दिया वही पार्षद ने धमकाते हुए कहा की जो भी पत्रकार मेरी और मेरे वार्ड की ख़बर लगाएगा मैं उसके साथ ऐसा ही करूंगी।
वही पीड़ित पत्रकार ने मुख्यमंत्री और दुर्ग जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर गुंडागर्दी करने वाली बीजेपी की महिला पार्षद को बर्खासत कर उसपर कार्रवाही की मांग की है।
वही इस पूरे मामले मे जब नगर पालिका जामुल के CMO जेपी बंजारे से इस मामले की जानकारी मोबाइल से खबरें छत्तीसगढ़ के पत्रकारों ने लेनी चाही तो CMO के द्वारा मीटिंग मे हु बोलकर टाल मटोल कर दिया गया। और पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ कोई भी जानकारी नहीं दी गई।फिलहाल पीड़ित पत्रकार ने सीएसपी छावनी प्रभात कुमार और जामुल थाने मे गुंडागर्दी करने वाली महिला पार्षद रामप्यारी वर्मा पर उचित कार्यवाही की मांग की है।
नगर पालिका अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर ने इस पूरे मामले पर कहा की एक पत्रकार के ऊपर हुए इस हमले से हम सभी चिन्तित है ये जो घटना हुई ये अप्रत्यासित घटना है। इस पर जो भी प्रशासनिक दायरे मे होगा वो पार्षद पर डंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।और इस पर बीजेपी पार्टी अध्यक्ष हेमंत देवागन को भी मामले से अवगत करवा दिया गया है। अब पार्टी इस मामले मे पार्षद पर उचित कार्रवाई करेगी।
May I simply say what a comfort to discover somebody who genuinely knows what they are talking about over the internet. You actually understand how to bring a problem to light and make it important. More people ought to check this out and understand this side of the story. I cant believe you arent more popular because you surely possess the gift.
Sujhav dene ke liye aapka bahut bahut dhanywad