भिलाई 3 क्षेत्र का बजरंगपारा बना जुआरियों का नया अड्डा, दिन रात लगाया जा रहा युवाओं के भविष्य पर दाव?क्षेत्र मे जुआरियों की हनक से युवाओं के भविष्य का हो रहा बंटाधार

विस्तार

रवि मिश्रा
भिलाई-3:दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्ल्व के निर्देश पर जिले भर मे अवैध कार्य करने वाले सट्टोरी जुआरियों और अवैध कबाड़ियों पर काफी हदतक दुर्ग पुलिस कामयाब हो चुकी है। लेकिन वही भिलाई-3 थाना के समीप ही आने वाले बजरंगपारा मे बडे स्तर पर जुए का खेल संचालित हो रहा है। जिसमे जिले भर से बड़े बडे सटोरियों का एक बड़ा दल शामिल है। बता दे की भिलाई-3 मे संचालित जुए मे जिले के तमाम जगहों से जुए प्रेमियों को बुलाकर महफ़िल सजाई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बजरंगपारा मे नहर के किनारे स्तिथ सुलभ शौचालय के पीछे सुबह से लेकर देर रात तक अवैध जुए का कारोबार चलाया जा रहा है।

युवाओं के भविष्य पर जुएरिये लगा रहे बड़ा दाव?
भिलाई -3 मे चल रहे इस अवैध कारोबार से भिलाई-3 सहित जिले के अन्य क्षेत्रों के युवा इस दलदल मे फंस कर अपना भविष्य अंधकार मे धकेल रहे है। वही जुए का अवैध कारोबार करने वाले इस अवैध कारोबार से मोटी कमाई कर रहे है।

सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक भिलाई-3 मे चल रहे जुए के कारोबार का संचालन अमित उर्फ़ बरैठा नाम का युवक कर रहा है। अमित द्वारा भिलाई 3 सहित जिले के अन्य क्षेत्रों के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

वही पूरे मामले पर भिलाई-3 पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्ल्व के सख़्त निर्देशन कद बावजूद भिलाई-3 थाने से महज 2सौ से 3 सौ मीटर दूर ही इतना बड़ा जुए का कारोबार कैसे संचालित हो रहा है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *