सड़क बन गया खटाल और गोबर का कंडा बनाने का अड्डा,वाहन चलाना तो दूर पैदल भी जाना हो रहा दुर्भर

रवि मिश्रा
भिलाई: शहर में मुख्य सड़कों के अलावा मुहल्लों की सड़कों को भी कतिपय लोग अपनी जागीर समझ बैठे हैं। मुख्य बाजार में अतिक्रमण और फुटपाथी दुकानदारों से लोगों का चलना ऐसे ही मुश्किल है तो अन्य हिस्सों में अवैध ढंग से संचालित खटाल परेशानी का सबब बने हैं। आश्चर्यजनक तो यह है कि जिन रास्तों से बड़े अधिकारी भी बराबर गुजरते हैं, वहां भी सड़क किनारे खटाल संचालित हैं। कुछ मुहल्लों की सड़कें तो गौशाला में ही तब्दील हो चुकी हैं। मुहल्ले के सभ्य लोग दबंगई और विवाद से बचने के लिए सब कुछ सहने को मजबूर हैं। ख़बरें छत्तीसगढ़ ने शहर के कुछ मुहल्लों का लिया जायजा।

जब हमारी टीम 18 नंबर रोड से जायजा लेते हुए आगे बढ़ी तो पाया की मुख्य मार्ग मे बने डिवाइडर मे खटाल संचालकों ने गोबर से बने कंडे बना रखे है। चारों तरफ सिर्फ कंडे ही कंडे देखने को मिली अब सवाल ये उठता है की क्या नगर निगम की सफाई दस्ता का आज तक इस मुख्य मार्ग पर ध्यान ही नहीं गया जहा दबंग खटाल संचालको द्वारा सफाई अभियान की धज्जिया उड़ा कर सड़क पर ही गोबर का कंडा बनाया जा रहा है। या फिर ये मान लें की भिलाई की खूबसूरती पर गोबर के कंडे से चार चाँद लगाने इन खटाल संचालको को निगम ने जिम्मेदारी सौप रखी है?

वही तीन दर्शन मंदिर के पीछे इन खटाल वालो ने दादागिरी कर मुहल्ले की रोड पर ही खटाल संचालित कर रखा है। दिन भर सड़क पर गाय और भेंसो के बैठने और सोने की जगह बन चूका है। यहां की नालियों मे गोबर इतना भरा है की इसमें खतरनाक डेंगू मच्छर अपना डेरा बनाये हुए है। मुहल्ले वासियों का आना जाना मुश्किल हो रहा है। बार बार निगम मे इसकी शिकायत होने के बाद भी इन दबंग खटाल संचालकों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *