एक के बाद एक मर्डर से दहला पुरा एरिया,अपराधियों और अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाने मे पूरी तरह विफल हुई पुलिस,अवैध कारोबारीयों का गढ़ बनता जा रहा भिलाई-3?

विस्तार

रवि मिश्रा
भिलाई: भिलाई-3 आजकल काफी सुर्खियों में है। सुखियों मे इसलिए है क्योंकि आए दिन यहां कोई ना कोई बड़ी घटना अपराधियों द्वारा अंजाम दिए जा रहा है। अभी 3 दिन पूर्व ही एक छात्रा पर 3 लोगों ने जानलेवा हमला कर लहूलुहान अवस्था मे छात्रा को छोड़ भाग निकले जानकारी के मुताबिक छात्रा अपने पिता के साथ परीक्षा देकर घर जा रही थी कि तभी तीन लोगों ने मिलकर छात्रा को रोक उसपर हमला कर दिया।परिजनों कि शिकायत पर आन फानन मे घटना स्थल पर पहुंची पुरानी भिलाई थाने कि पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर आई पीसी कि धारा 307 व अन्य गंभीर धाराओं मे मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई कि है।

क्षेत्र में अपराध और अपराधियों के अपराध का पुराना इतिहास….

भिलाई 3 क्षेत्र में अपराधियों के अपराध का कई सालों से पुरा इतिहास रहा है। बता दे की नवम्बर 2021 मे सट्टे जुए के वर्चस्व की लड़ाई मे अवैध कारोबारियों ने चरोदा नगर निगम के पार्षद सूरज बंछोर की निर्मम हत्या कर दी गई थी।

वही हाल ही मे अवैध कबाड़ियों मे बर्चस्व की लड़ाई और पैसे के लेन देन को लेकर हुए विवाद मे 2 लोगों की पत्थर से पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ कार्रवाई की लेकिन सवाल ये उठता है की लगातार भिलाई -3 क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों मे शामिल लोग संक्रिय है। जिस पर लगाम लगाने मे पुलिस के पसीने छूट रहे है। कुछ ही दिन पूर्व ख़बरें छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा वीडियो के साथ जुए सट्टे की एक ख़बर प्रकासित कि थी जिसमे अपराधियों द्वारा खुलेआम पुरानी भिलाई थाने के सामने बजरंग पारा बस्ती स्तिथ नहर के ऊपर बड़े पैमाने पर जुए का कारोबार किया जा रहा था।

पुरानी भिलाई क्षेत्र में ऐसे ही कई गंभीर अपराध खुलेआम बिना किसी रोक टोक के संचालित है। यही बड़ी वजह है जिसकी वजह से यहां आए दिन कोई ना कोई बड़ी घटनाओं को अपराधी अपने फायदे के लिए अंजाम देते है। जिसकी वजह से ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की भिलाई-3 का पुरा एरिया अपराध और अपराधियों का गढ़ बन गया है। जिस पे पुलिस अपराधियों के अपराध के आगे बेबस नजर आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *