ऑनलाइन सट्टे पर नया अपडेट:महादेव सट्टा पैनल के ये चेहरे हुए बेनक़ाब जल्द हो सकती है गिरफ्तारी… पढ़िए पूरी ख़बर

विस्तार

गोविंदा चौहान
भिलाई:
ऑनलाइन सट्टा यानी महादेव एप से जुडी बिलकुल नई जानकारी सामने आयी है, अभीतक भिलाई दुर्ग मे सट्टे के आका सौरभ चंद्राकर,राज गुप्ता व अन्य नाम ही सामने आये थे लेकिन इनके आलावा और भी कई नाम है जिनका खुलासा होना अभी तक बाकि था ये लोग सट्टे के सरगना सौरभ के लिए ही काम करते है। और साये की तरह उसके इर्द गिर्द भटकते रहते है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैंप निवासी रोहित तिर्की, खुर्सीपार निवासी अभिषेक कुमार उर्फ़ (टकला) सट्टे के आका सौरभ के लिए जी जान लगाकर काम कर रहे है। रोहित तिर्की सौरभ के सट्टे के कारोबार का पूरा नेटवर्क सम्हालने का काम करता है। तो वही दूसरी तरफ खुर्सीपार निवासी अभिषेक कुमार उर्फ़ टकला सभी ब्रांचो की बकाया रुपयों की उगाही करने का काम करता है। और हाल ही मे 32 एकड़ मे लॉट्स 365 की जिस ब्रांच को पुलिस ने ध्वस्त किया था उसको भी संचालित अभिषेक और चेतन जोशी के द्वारा ही किया जा रहा था। ये पिछले कई सालों से दुबई श्रीलंका और मलेसिया मे बैठकर सट्टे के आका सौरभ के पुरे नेटवर्किंग को आगे बढ़ा रहे है। बता दे की सट्टे के कारोबार मे भिलाई दुर्ग से करीब 200 लडके दुबई मलेसिया श्रीलंका मे बैठकर सौरभ के लिए काम कर रहे है। जिसमे 32 एकड़ आम्रपाली निवासी चेतन जोशी और कैंप निवासी इमरान पासा का नाम भी शामिल है। चेतन जोशी को पिछले ही साल जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया था लेकिन छूटने के बाद वो सीधा दुबई निकल गया और वहा आराम से सट्टे के कारोबार को संचालित करने लगा।

वही वैशाली नगर निवासी हर्षित दीवान और नीतीश दीवान दो सगे भाई दुबई मे बड़े आराम से करोड़ो की काली कमाई कर ऑनलाइन सट्टा एप के कारोबार को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है। लेकिन इन सटोरियों के लिए बुरी खबर है। सरकार ने अब छत्तीसगढ़ से इन सभी सटोरियों के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है।और अब जल्द ही ये सभी सटोरी पुलिस की गिरफ्त मे होंगे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें गोविंदा चौहान मो-9407656571

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *