सट्टे में मनीलांड्रिंग-हवाला:बीजापुर से पुलिस अधिकारी समेत तीन लोग ईडी की हिरासत में, अवंति विहार, तेलीबांधा और मौदहापारा में फिर पहुंची टीमें
विस्तार
अमरेन्द्र सिंह
सट्टे में मनीलांड्रिंग और हवाला कनेक्शन पर केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दूसरे दिन, मंगलवार को भी छत्तीसगढ़ के कई शहरों में छापे मारे हैं। इस मामले में ईडी ने बीजापुर से पुलिस अधिकारी (एएसआई) को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा अधिवक्ता पीयूष भाटिया से जुड़े अवंति विहार के सीए तथा तेलीबांधा और मौदहापारा में सट्टेबाजों के घरों और संस्थानों में फिर छापे मारे हैं। सीए के घर की तलाशी के दौरान सोना और 25 लाख से ज्यादा कैश मिलने की चर्चा है, हालांकि ईडी ने पुष्टि नहीं की है।
ईडी ने सट्टेबाजी और मनीलांड्रिंग कनेक्शन पर फंदा कसते हुए मंगलवार को रायपुर, दुर्ग-भिलाई, रायगढ़ के अलावा नक्सल प्रभावित बीजापुर के अलावा महाराष्ट्र, एमपी और गोवा में भी कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। बीजापुर से जिस पुलिस अधिकारी को हिरासत में लेने की चर्चा है, वह लंबे समय तक रायपुर में पदस्थ थे और पिछले माह ही बीजापुर अटैच किए गए थे। ईडी ने अफसर के अलावा वालफोर्ट सिटी से सतीश चंद्राकर, भिलाई से सद्दाम हुसैन उर्फ बच्चा खान और सतनाम सिंह को हिरासत में लिया है। मंगलवार को कचहरी में सूचना आई थी कि ईडी कुछ लोगों को गिरफ्तार कर पेश कर सकती है, लेकिन शाम तक कोई नहीं पहुंचा।
पूरे गैंग के ब्योरे वाली 7 पन्नों की शिकायत वायरल
सोशल मीडिया में सट्टेबाजी गिरोह के नाम से 7 पन्नों का शिकायत वायरल हो रहा है। इसमें सट्टा गिरोह कब, कैसे, कहां से शुरू हुआ? कैसे नेटवर्क चलता हैं? कौन-कौन इसमें है? इनका मैनेजमेंट कौन देखता है? इसका जिक्र है। चर्चा है कि यह कॉपी ईडी को पिछले साल अक्टूबर में दी गई थी। तब ईडी ने नवंबर 2022 को ईसीआरआर दर्ज किया है। उसके बाद जांच शुरू की है।